रांची: राज्यस्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के बाद अब शहर के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 10 से 13 अक्टूबर के बीच 59वीं नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. जिसमें देश-विदेश के एथलेटिक्स हिस्सा लेंगे.
झारखंड को 59वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है. चैंपियनशिप का आयोजन होटवार स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में 10 से 13 अक्तूबर तक होगा. इसमें देश के कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ-साथ कई विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होंगे. इस आयोजन में मलेशिया की टीम 22 खिलाड़ियों के साथ शामिल होने जा रही है. वहीं श्रीलंका, इराक, इरान के खिलाड़ियों के आने की सूचना है. इस खेल का आयोजन 2 सत्र में होगा, जिसमें कुल 48 इवेंट होंगे.
ये भी पढ़ें:- रांची में चोरों का उत्पात, थाने के पास भी हुई चोरी, CCTV में कैद हुए चोर
59वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कुल 800 एथलेटिक्स शामिल होंगे. इस चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक ने बताया कि होटवार में इस खेल के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. जिसको लेकर झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से तमाम तरह की तैयारियां की जा रही है.