रांचीः राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इरफान अहमद बुधवार को रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पहुंचने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के लिए चुनाव प्रचार प्रसार करेंगे और लोगों और अल्पसंख्यक समुदाय के बीच में राज्य और केंद्र की उपलब्धियों को गिनाएंगे.
यह भी पढ़ें- सरयू की चुनौती पर क्या बोले सीएम, हेमंत पर हमले का बताया कारण, देखिए पूरा इंटरव्यू
इरफान अहमद ने बताया कि वह भाजपा की तरफ से चुनाव प्रचार प्रसार करते हुए अल्पसंख्यक समाज के लोगों से अपील करेंगे कि राज्य के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार को फिर से बनाने का काम करें. वहीं उन्होंने बताया कि वह अल्पसंख्यक समाज के लोगों के बीच में राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाएंगे. जिस प्रकार बच्चों के तालीम से लेकर हज हाउस बनाने का सरकार ने काम किया है, इस चीज को देखते हुए और भविष्य के बेहतर विकास के लिए फिर से भाजपा की सरकार बनाने का काम करें.