ETV Bharat / state

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन, राष्ट्रपति और PM समेत सभी विवि के कुलपति ले रहे हिस्सा - new national education policy 2020

सोमवार को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसके तहत राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत देश के तमाम विश्वविद्यालयों के कुलपति ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया.

new national education policy 2020
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 11:52 AM IST

रांची: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और उसके परिवर्तनकारी प्रभाव के विषय को लेकर सभी राज्य के राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलपतियों का एक सम्मेलन राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद के अध्यक्षता में शुरू हुई. इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री भी शामिल हो रहे हैं.

देखें पूरी खबर
इस कार्यक्रम को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की तरफ से आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में विषय रखा गया है उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की भूमिका क्या है, इस विशेष सम्मेलन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न राज्यों के राज्यपाल, विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के अलावा राज्यों के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री भी शामिल हैं.

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, 21वीं सदी की पहली ऐसी शिक्षा नीति है, जिसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के 34 वर्ष बाद घोषित किया गया है. इसे स्कूल और उच्च शिक्षा स्तर पर सुधार के लिए लाया गया है. इसके लागू होने से न्याय संगत और ज्ञान युक्त समाज बनाने में काफी मदद मिलेगी. ऐसे ही कई चर्चाओं को लेकर यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हो रही है.

इसे भी पढे़ं-वाराणसी : विमान से मंगाई जा रही हरी धनिया, कीमत 400 रुपये किलो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन
कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपना संबोधन दिया और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर कई पहलुओं की जानकारी दी. राजधानी रांची स्थित रांची विश्वविद्यालय, डीएसपीएमयू, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के अलावा राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपति भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में शिरकत किया. आरयू की ओर से कुलपति रमेश कुमार पांडे, प्रति कुलपति कामिनी कुमार इस वेबीनार में शामिल हुए. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा है कि यह कार्यक्रम शिक्षा जगत के लिए काफी महत्वपूर्ण है.

रांची: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और उसके परिवर्तनकारी प्रभाव के विषय को लेकर सभी राज्य के राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलपतियों का एक सम्मेलन राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद के अध्यक्षता में शुरू हुई. इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री भी शामिल हो रहे हैं.

देखें पूरी खबर
इस कार्यक्रम को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की तरफ से आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में विषय रखा गया है उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की भूमिका क्या है, इस विशेष सम्मेलन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न राज्यों के राज्यपाल, विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के अलावा राज्यों के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री भी शामिल हैं.

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, 21वीं सदी की पहली ऐसी शिक्षा नीति है, जिसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के 34 वर्ष बाद घोषित किया गया है. इसे स्कूल और उच्च शिक्षा स्तर पर सुधार के लिए लाया गया है. इसके लागू होने से न्याय संगत और ज्ञान युक्त समाज बनाने में काफी मदद मिलेगी. ऐसे ही कई चर्चाओं को लेकर यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हो रही है.

इसे भी पढे़ं-वाराणसी : विमान से मंगाई जा रही हरी धनिया, कीमत 400 रुपये किलो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन
कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपना संबोधन दिया और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर कई पहलुओं की जानकारी दी. राजधानी रांची स्थित रांची विश्वविद्यालय, डीएसपीएमयू, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के अलावा राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपति भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में शिरकत किया. आरयू की ओर से कुलपति रमेश कुमार पांडे, प्रति कुलपति कामिनी कुमार इस वेबीनार में शामिल हुए. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा है कि यह कार्यक्रम शिक्षा जगत के लिए काफी महत्वपूर्ण है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.