1972 से संचालित रांची एसएस मेमोरियल कॉलेज की ओर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने किसी भी तरह ध्यान नहीं दिया है. हालांकि कॉलेज प्रबंधन कि ओर से ही विद्यार्थियों के विकास को लेकर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती रही हैं. बुधवार को नैक की टीम ने कॉलेज का निरीक्षण किया.
टीम की ओर से कॉलेज के तमाम चीजों की जानकारियां जुटाई गई. यह रिपोर्ट यूजीसी को सौंपी जाएगी. अगर यूजीसी संतुष्ट होता है तो इस कॉलेज को भी अन्य कॉलेजों की सुविधाएं दी जाएगी, जिससे कॉलेज के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई अच्छे से हो सकेगी. हालांकि कॉलेज प्रबंधन की ओर नैक की टीम को संतुष्ट करने हर संभव प्रयास किया गया है.