ETV Bharat / state

Ranchi Crime News: सिर कटी लाश की कहानी, Maa... टैटू ही है निशानी! - झारखंड न्यूज

रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र के जंगल में मिली युवती के शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम ने जंगल छान मारा है. लेकिन अब तक कुछ हासिल नहीं हुआ है. उसकी पहचान के लिए लड़की के बाएं हाथ की कलाई पर टैटू, जिसमें अंग्रेजी में Maa लिखा हुआ, उसकी तस्वीर जारी की है.

Murder in Ranchi girl dead body found in forest not identified
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 12:12 PM IST

रांचीः गुरुवार की रात रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र से बरामद 22 वर्षीय युवती की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. गुरुवार को अनगड़ा के कनकटा पांडू टुंगरी जंगल से आधा सिर कटा हुआ एक युवती का शव बरामद किया गया था. युवती के चेहरे को हत्यारों के द्वारा बुरी तरह से कूच दिया गया था, इसलिए उसकी पहचान पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें- रांची पुलिस को जंगल में मिला लड़की का शव, अब तक नहीं हो सकी है पहचान

Maa... टैटू वाली तस्वीर पुलिस ने जारी कीः जिस युवती का अर्धसिर कटा शव बरामद किया गया है, लड़की के बाएं हाथ की कलाई पर टैटू इंग्लिश में मां (Maa...) लिखा हुआ है. एम कैपिटल में लिखा हुआ है जबकि ए स्मॉल लेटर से लिखा है. रांची पुलिस के पास फिलहाल युवती के पहचान के लिए यह टैटू ही प्रमुख सूत्र है. मृतका के हाथ की तस्वीर लेकर अलग-अलग थानों में पुलिस के द्वारा भेजा गया है ताकि युवती की पहचान की जा सके.

डॉग स्कॉड और एफएसएल ने छाना जंगलः इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पहले पुलिस को युवती की पहचान करवाना बेहद जरूरी है. पुलिस यह मान कर चल रही है कि इस हत्याकांड को किसी नजदीक के व्यक्ति ने ही अंजाम दिया है. शुक्रवार की सुबह डॉग स्क्वॉड एफएसएल की टीम ने पूरे जंगल को छान मारा हालांकि इस दौरान उन्हें कोई साक्ष्य हासिल नहीं हुए.

पुलिस जांच में जुटीः ग्रामीण एसपी के अनुसार राजधानी के सभी थानों में मिसिंग कम्प्लेन की जांच करवाई गई है. लेकिन अब तक कोई भी व्यक्ति युवती की पहचान को लेकर सामने नहीं आया है. पुलिस अब दूसरे जिलों में भी युवती की फोटो को सर्कुलेट कर रही है ताकि उसकी पहचान जल्द से जल्द हो सके. ग्रामीण एसपी के अनुसार मौके पर स्पेशल और डॉग स्क्वायड की टीम को भी भेजा गया ताकि जंगल में कुछ सुराग हासिल हो सके.

क्या है पूरा मामलाः राजधानी से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अनगड़ा थाना क्षेत्र के कनकटा पांडू टुंगरी जंगल से गुरुवार की रात एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया था. युवती की हत्या धारदार हथियार से उसके सिर पर वार किए गए हैं, गर्दन पर इतने वार किए गए है कि उसका सिर धड़ से अलग होने के कगार पर पहुंच गया था. घटनास्थल पर काफी खून बिखरा मिला है जिसे देखकर लगता है कि युवती की हत्या जंगल में ही की गई है. गुरुवार को ग्रामीणों की सूचना पर अनगड़ा पुलिस मौके पर पहुंची थी, जिसके बाद जरूरी तफ्तीश करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने रिम्स भेज दिया है. फिलहाल सबको रिम्स के शीतगृह में सुरक्षित रखा गया है ताकि मृत युवती की पहचान हो डाके.

रांचीः गुरुवार की रात रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र से बरामद 22 वर्षीय युवती की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. गुरुवार को अनगड़ा के कनकटा पांडू टुंगरी जंगल से आधा सिर कटा हुआ एक युवती का शव बरामद किया गया था. युवती के चेहरे को हत्यारों के द्वारा बुरी तरह से कूच दिया गया था, इसलिए उसकी पहचान पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें- रांची पुलिस को जंगल में मिला लड़की का शव, अब तक नहीं हो सकी है पहचान

Maa... टैटू वाली तस्वीर पुलिस ने जारी कीः जिस युवती का अर्धसिर कटा शव बरामद किया गया है, लड़की के बाएं हाथ की कलाई पर टैटू इंग्लिश में मां (Maa...) लिखा हुआ है. एम कैपिटल में लिखा हुआ है जबकि ए स्मॉल लेटर से लिखा है. रांची पुलिस के पास फिलहाल युवती के पहचान के लिए यह टैटू ही प्रमुख सूत्र है. मृतका के हाथ की तस्वीर लेकर अलग-अलग थानों में पुलिस के द्वारा भेजा गया है ताकि युवती की पहचान की जा सके.

डॉग स्कॉड और एफएसएल ने छाना जंगलः इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पहले पुलिस को युवती की पहचान करवाना बेहद जरूरी है. पुलिस यह मान कर चल रही है कि इस हत्याकांड को किसी नजदीक के व्यक्ति ने ही अंजाम दिया है. शुक्रवार की सुबह डॉग स्क्वॉड एफएसएल की टीम ने पूरे जंगल को छान मारा हालांकि इस दौरान उन्हें कोई साक्ष्य हासिल नहीं हुए.

पुलिस जांच में जुटीः ग्रामीण एसपी के अनुसार राजधानी के सभी थानों में मिसिंग कम्प्लेन की जांच करवाई गई है. लेकिन अब तक कोई भी व्यक्ति युवती की पहचान को लेकर सामने नहीं आया है. पुलिस अब दूसरे जिलों में भी युवती की फोटो को सर्कुलेट कर रही है ताकि उसकी पहचान जल्द से जल्द हो सके. ग्रामीण एसपी के अनुसार मौके पर स्पेशल और डॉग स्क्वायड की टीम को भी भेजा गया ताकि जंगल में कुछ सुराग हासिल हो सके.

क्या है पूरा मामलाः राजधानी से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अनगड़ा थाना क्षेत्र के कनकटा पांडू टुंगरी जंगल से गुरुवार की रात एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया था. युवती की हत्या धारदार हथियार से उसके सिर पर वार किए गए हैं, गर्दन पर इतने वार किए गए है कि उसका सिर धड़ से अलग होने के कगार पर पहुंच गया था. घटनास्थल पर काफी खून बिखरा मिला है जिसे देखकर लगता है कि युवती की हत्या जंगल में ही की गई है. गुरुवार को ग्रामीणों की सूचना पर अनगड़ा पुलिस मौके पर पहुंची थी, जिसके बाद जरूरी तफ्तीश करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने रिम्स भेज दिया है. फिलहाल सबको रिम्स के शीतगृह में सुरक्षित रखा गया है ताकि मृत युवती की पहचान हो डाके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.