रांची: पिठोरिया में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हुई हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में मिथुन नायक को पुलिस ने पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. उसने बताया कि पारसनाथ की हत्या कुख्यात जमीन कारोबारी कृष्णा नायक के इशारे पर की गई थी.
यह भी पढ़ें: रांचीः बुढ़मू थाना में जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
उग्रवादी संगठन पीएलएफआई से जुड़े कृष्णा नायक ने ही पारसनाथ की हत्या के लिए मिथुन को पिस्टल दिया था. इस घटना को विसर्जन जुलूस की आड़ में अंजाम दिया गया था. पूरी प्लानिंग के तहत विसर्जन जुलूस में पारसनाथ को टारगेट किया गया और उसकी हत्या की गई थी. कृष्णा नायक ने पिठोरिया थाने से थोड़ी दूरी पर कृष्णा रेजिडेंसी नाम का एक होटल बनाया है. इस होटल के पीछे एक बेशकीमती जमीन है जिस पर कृष्णा कब्जा करना चाहता था. पारसनाथ और अन्य लोग इसका विरोध करते थे. इसी के चलते कृष्णा ने पारसनाथ को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था.
पीएलएफआई के लिए काम करता है कृष्णा
पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि कृष्णा नायक पीएलएफआई संगठन में रह चुका है. अब भी पीएलएफआई के लिए काम करता है. पुलिस फिलहाल कृष्णा नायक की तलाश कर रही है. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि मिथुन ने कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं. कई बिंदुओं पर जांच चल रही है.
पुलिस को जानकारी मिली है कि कृष्णा रेसिडेंसी में उग्रवादियों का भी पैसा लगा है. खास तौर पर सुप्रीमो दिनेश गोप के पैसा इन्वेस्ट करने की जानकारी मिली है. यह भी पता चला है कि कृष्णा नायक हथियारों का सप्लायर है. वह पिठौरिया सहित कई इलाकों में हथियारों की सप्लाई भी करता रहा है. इसके अलावा विवादित जमीन पर भी कब्जा करता है.