ETV Bharat / state

जल्द बजेगी नगर निकाय चुनाव की डुगडुगी, दिसंबर में चुनाव होने के हैं आसार, घोषणा इसी माह

झारखंड में नगर निकाय चुनाव (Municipal elections in Jharkhand) दिसंबर के अंत में होने की संभावना है जिसकी औपचारिक घोषणा इसी महिने के अंत तक हो सकती है. यह पहला मौका होगा जब राज्य में सभी नगर निकाय चुनाव एक साथ होंगे.

Municipal elections in Jharkhand
Municipal elections in Jharkhand
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 6:16 PM IST

रांची: झारखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है (Municipal elections in Jharkhand). झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नवंबर के अंत में नगर निकाय चुनाव की घोषणा किये जाने की संभावना है. यदि सबकुछ ठीक रहा तो दिसंबर के तीसरे सप्ताह में चुनाव होंगे. चुनाव तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे आयोग के अधिकारियों का मानना है कि सभी प्रक्रिया 15 नवंबर तक पूरी कर लेनी है, जिसके बाद आयोग सरकार को निर्वाचन का प्रस्ताव भेजेगा. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने कहा कि जिला स्तर पर मतदाता सूची प्रकाशन और वार्ड सदस्यों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इस वर्ष परिसीमन नहीं होने की वजह से जनगणना वर्ष 2011 के आधार पर गठित वार्ड क्षेत्र में चुनाव कराये जायेंगे.

ये भी पढ़ें: बोकारो में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा

दिसंबर के अंत में एक ही दिन में राज्यभर में चुनाव कराने की है तैयारी: यह पहला मौका होगा जब राज्य में सभी नगरपालिका क्षेत्र में एक साथ निर्वाचन होगा. आयोग की तैयारी के अनुसार दिसंबर के तीसरे सप्ताह में मतदान कराये जा सकते हैं. नगर निकाय चुनाव ईवीएम से होगा. इस चुनाव में करीब 15 हजार ईवीएम का इस्तेमाल होगा. हरेक मतदान केंद्र पर दो ईवीएम रहेगा. ओड़िशा से पूर्व में ही आए ईवीएम का इस्तेमाल इस चुनाव में होगा. वार्ड सदस्य, मेयर और अध्यक्ष का आरक्षण चक्रिय आधार पर होगा, जिसमें ओबीसी की सीटों को सामान्य मानकर निर्धारित की जायेगी. वार्ड सदस्यों का आरक्षण निर्धारण 2 नवंवर तक पूरी कर जिला से आयोग को भेजी जायेगी. उसके बाद आयोग द्वारा मेयर और अध्यक्ष पद का आरक्षण निर्धारित किया जायेगा. चक्रिय आरक्षण के अनुसार रांची सीट सामान्य श्रेणी में आने की संभावना है. इसके अलावे मतदाता सूची को अंतिम रूप देकर जिला द्वारा 4 नवंबर तक आयोग को भेजा जाना है. सभी तैयारी पूरी होने के बाद 15 नवंबर से पहले झारखंड राज्य निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी सभी जिलों के डीसी के साथ निर्वाचन कार्य की समीक्षा करेंगे. जिसके बाद आयोग सरकार से चुनाव की सहमति प्राप्त कर चुनाव की घोषणा करेगा.

इन नगर निकायों में होगा चुनाव
नगर निगमरांची, हजारीबाग, पलामू, धनबाद, गिरिडीह, देवघर, चास, आदित्यपुर और मानगो.
नगर परिषदगढ़वा, बिश्रामपुर, चाईबासा, झुमरी तिलैया, गोमिया, चक्रधरपुर, चतरा, चिरकुंडा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, गुमला, जुगसलाई, कपाली, लोहरदगा, सिमडेगा, मधुपुर, रामगढ़, साहिबगंज, फुसरो और मिहिजाम.
नगर पंचायतबरहरवा, बासुकीनाथ, बुंडू, चाकुलिया, छतरपुर, धनवार, डोमचांच, हरिहरगंज, हुसैनाबाद, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, महागामा, मझिगांव, नगर उंटारी, राजमहल और सरायकेला.

रांची: झारखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है (Municipal elections in Jharkhand). झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नवंबर के अंत में नगर निकाय चुनाव की घोषणा किये जाने की संभावना है. यदि सबकुछ ठीक रहा तो दिसंबर के तीसरे सप्ताह में चुनाव होंगे. चुनाव तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे आयोग के अधिकारियों का मानना है कि सभी प्रक्रिया 15 नवंबर तक पूरी कर लेनी है, जिसके बाद आयोग सरकार को निर्वाचन का प्रस्ताव भेजेगा. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने कहा कि जिला स्तर पर मतदाता सूची प्रकाशन और वार्ड सदस्यों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इस वर्ष परिसीमन नहीं होने की वजह से जनगणना वर्ष 2011 के आधार पर गठित वार्ड क्षेत्र में चुनाव कराये जायेंगे.

ये भी पढ़ें: बोकारो में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा

दिसंबर के अंत में एक ही दिन में राज्यभर में चुनाव कराने की है तैयारी: यह पहला मौका होगा जब राज्य में सभी नगरपालिका क्षेत्र में एक साथ निर्वाचन होगा. आयोग की तैयारी के अनुसार दिसंबर के तीसरे सप्ताह में मतदान कराये जा सकते हैं. नगर निकाय चुनाव ईवीएम से होगा. इस चुनाव में करीब 15 हजार ईवीएम का इस्तेमाल होगा. हरेक मतदान केंद्र पर दो ईवीएम रहेगा. ओड़िशा से पूर्व में ही आए ईवीएम का इस्तेमाल इस चुनाव में होगा. वार्ड सदस्य, मेयर और अध्यक्ष का आरक्षण चक्रिय आधार पर होगा, जिसमें ओबीसी की सीटों को सामान्य मानकर निर्धारित की जायेगी. वार्ड सदस्यों का आरक्षण निर्धारण 2 नवंवर तक पूरी कर जिला से आयोग को भेजी जायेगी. उसके बाद आयोग द्वारा मेयर और अध्यक्ष पद का आरक्षण निर्धारित किया जायेगा. चक्रिय आरक्षण के अनुसार रांची सीट सामान्य श्रेणी में आने की संभावना है. इसके अलावे मतदाता सूची को अंतिम रूप देकर जिला द्वारा 4 नवंबर तक आयोग को भेजा जाना है. सभी तैयारी पूरी होने के बाद 15 नवंबर से पहले झारखंड राज्य निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी सभी जिलों के डीसी के साथ निर्वाचन कार्य की समीक्षा करेंगे. जिसके बाद आयोग सरकार से चुनाव की सहमति प्राप्त कर चुनाव की घोषणा करेगा.

इन नगर निकायों में होगा चुनाव
नगर निगमरांची, हजारीबाग, पलामू, धनबाद, गिरिडीह, देवघर, चास, आदित्यपुर और मानगो.
नगर परिषदगढ़वा, बिश्रामपुर, चाईबासा, झुमरी तिलैया, गोमिया, चक्रधरपुर, चतरा, चिरकुंडा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, गुमला, जुगसलाई, कपाली, लोहरदगा, सिमडेगा, मधुपुर, रामगढ़, साहिबगंज, फुसरो और मिहिजाम.
नगर पंचायतबरहरवा, बासुकीनाथ, बुंडू, चाकुलिया, छतरपुर, धनवार, डोमचांच, हरिहरगंज, हुसैनाबाद, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, महागामा, मझिगांव, नगर उंटारी, राजमहल और सरायकेला.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.