रांची: राजधानी में बरसात आने के साथ ही जल जमाव की समस्या आम हो जाती है. नगर निगम जलजमाव से निपटने और मच्छर जनित रोगों से बचाव की तैयारियों में जुट गया है. सभी 53 वार्डों में कोल्ड फागिंग की जा रही है, साथ ही जलजमाव से निपटने के लिए मोटर पम्प भी मुहैया कराए गए है.
नगर निगम की तैयारियों को लेकर अपर नगर आयुक्त गिरजाशंकर प्रसाद ने कहा है कि वार्डों को दस जोन में बांटा गया है, सभी जोन में नियुक्त सुपरवाइजर को जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए मोटर पंप मुहैया कराए गए हैं. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और रांची नगर निगम की टीम लगातार वार्डों के तहत घरों का निरीक्षण कर रही है, ताकि मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया के लार्वा की जांच हो सके और उसे समाप्त किया जा सके. वहीं, शहर में सेक्टर वाइज प्लान तैयार किया गया है, जंहा दो-दो घण्टे विशेष सफाई अभियान चलाया जा सके, साथ ही उन्होंने शहर में जलजमाव की वजह के लिए गलत तरीके से घर बनाना और चारदीवारी निर्माण समेत कच्ची नालियों को बताया.