रांची: समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर नगर निगम के सफाईकर्मियों ने एक बैठक की, जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए. सफाई कर्मियों ने 25 फरवरी तक अपनी मांग पूरी नहीं होने पर 1 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है.
पूरे शहर के नगर निगम सफाईकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से शहर की साफ-सफाई का पूरा काम ठप हो जाएगा. सफाईकर्मियों के मुताबिक वेतन बढ़ोतरी की मांग के संबंध में नगर निगम के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया था. जिस पर नगर निगम ने मांग पूरी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी मांग पूरी नहीं की गई है.
इसे भी पढे़ं:- होमगार्ड कार्यालय से अवैध निकासी पर सरकार गंभीर, पूर्व डीजी से मांगा मामले में पक्ष
आपको बता दें कि नगर निगम सफाईकर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन करते रहे हैं. इसके बावजूद इनके प्रति नगर निगम ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. इससे नाराज होकर एक बार फिर से नगर निगम सफाईकर्मी गोल बंद होते नजर आ रहे हैं.