रांचीः वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुदर्शन भगत ने अपने सांसद मद से प्रधानमंत्री मंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपया और अपने एक माह का वेतन राहत कोष में दिया है.
ये भी पढ़ें- आपात चिकित्सा के लिए बनाए गए 10 ग्रुप, 47 निजी लैब को जांच की अनुमति : स्वास्थ्य मंत्रालय
इसकी जानकारी देते हुए मांडर विधानसभा सांसद प्रतिनिधि राकेश भगत ने कहा कि सांसद लोहरदगा संसदीय क्षेत्र की आम जनता के प्रति काफी गंभीर हैं. जहां उन्होंने अपने कोष से प्रधानमंत्री राहत कोष में योगदान दिया है, ताकि लोगों का उपचार हो सके. वहीं लोगों से केंद्र सरकार के निर्देशों और लॉकडाउन के नियम का पालन करने का आग्रह किया है.