ETV Bharat / state

सांसद संजय सेठ ने यास चक्रवात से हुए नुकसान को लेकर सीएम को लिखा पत्र, कहा- केंद्र सरकार को भेजें प्रस्ताव

author img

By

Published : Jun 3, 2021, 10:29 PM IST

झारखंड में यास तूफान ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई. रांची सांसद संजय सेठ ने सीएम सोरेन को पत्र लिखकर राज्य में हुई क्षति का आकलन करके संबंधित प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने की मांग की है.

संजय सेठ
संजय सेठ

रांची: यास चक्रवात से झारखंड में हुए नुकसान और उसके आकलन के लिए रांची सांसद संजय सेठ ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में संजय सेठ ने कहा है कि एक सप्ताह पूर्व आए चक्रवात तूफान यास के कारण पूरे देश में भारी तबाही हुई है. हमारा झारखण्ड भी इससे अछूता नहीं रहा.

सांसद संजय सेठ का पत्र
सांसद संजय सेठ का पत्र

यह भी पढ़ेंः झारखंड और बंगाल सरकार संघीय ढांचे पर कर रही हैं प्रहारः भूपेंद्र यादव

इस चक्रवात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा व पश्चिम बंगाल के दौरे पर आए थे. झारखंड को भी इस चक्रवात से हुए नुकसान के एवज में बड़ी राहत पैकेज देने की घोषणा की है.

प्रधानमंत्री जी ने यह कहा है कि राज्य सरकार अपने राज्यों में हुए क्षति का आकलन करके संबंधित प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजें. केंद्र सरकार उस नुकसान की भरपाई करेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री को इस मुद्दे पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि यास चक्रवात तूफान से झारखण्ड के भी कई जिलों में काफी तबाही मची है. भीषण बारिश से कई घर गिरे, कई छोटे-छोटे पुल-पुलिया बह गए हैं और सड़कें टूट गयी हैं.

केंद्र सरकार को भेजें प्रस्ताव

इसके कारण कई गांवों का आवागमन बाधित हो गया है. किसानों के खेतों में खड़ी फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. रांची लोकसभा क्षेत्र के कई हिस्सों सहित झारखंड के कई जिले इसकी चपेट में आए हैं. संजय सेठ ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि राज्य में नागरिकों को जो क्षति हुई है उस नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी घोषणा कर चुके हैं.

इसलिए राज्य स्तर पर एक समिति बनाकर पंचायत और गांव स्तर तक हुए नुकसान का विस्तृत आकलन होना चाहिए. उसके बाद इससे संबंधित प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाए ताकि यास चक्रवात के कारण राज्य की जनता को हुए नुकसान की भरपाई की जा सके.

रांची: यास चक्रवात से झारखंड में हुए नुकसान और उसके आकलन के लिए रांची सांसद संजय सेठ ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में संजय सेठ ने कहा है कि एक सप्ताह पूर्व आए चक्रवात तूफान यास के कारण पूरे देश में भारी तबाही हुई है. हमारा झारखण्ड भी इससे अछूता नहीं रहा.

सांसद संजय सेठ का पत्र
सांसद संजय सेठ का पत्र

यह भी पढ़ेंः झारखंड और बंगाल सरकार संघीय ढांचे पर कर रही हैं प्रहारः भूपेंद्र यादव

इस चक्रवात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा व पश्चिम बंगाल के दौरे पर आए थे. झारखंड को भी इस चक्रवात से हुए नुकसान के एवज में बड़ी राहत पैकेज देने की घोषणा की है.

प्रधानमंत्री जी ने यह कहा है कि राज्य सरकार अपने राज्यों में हुए क्षति का आकलन करके संबंधित प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजें. केंद्र सरकार उस नुकसान की भरपाई करेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री को इस मुद्दे पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि यास चक्रवात तूफान से झारखण्ड के भी कई जिलों में काफी तबाही मची है. भीषण बारिश से कई घर गिरे, कई छोटे-छोटे पुल-पुलिया बह गए हैं और सड़कें टूट गयी हैं.

केंद्र सरकार को भेजें प्रस्ताव

इसके कारण कई गांवों का आवागमन बाधित हो गया है. किसानों के खेतों में खड़ी फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. रांची लोकसभा क्षेत्र के कई हिस्सों सहित झारखंड के कई जिले इसकी चपेट में आए हैं. संजय सेठ ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि राज्य में नागरिकों को जो क्षति हुई है उस नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी घोषणा कर चुके हैं.

इसलिए राज्य स्तर पर एक समिति बनाकर पंचायत और गांव स्तर तक हुए नुकसान का विस्तृत आकलन होना चाहिए. उसके बाद इससे संबंधित प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाए ताकि यास चक्रवात के कारण राज्य की जनता को हुए नुकसान की भरपाई की जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.