रांची: राजधानी रांची के एचईसी अस्पताल की दयनीय स्थिति को देखकर संजय सेठ ने खेद जताया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल की स्थिति बेहद खराब है. इसलिए जरूरी है कि एचईसी प्रबंधन अस्पताल की स्थिति को बेहतर बनाने पर ध्यान दे. कारखाना में हजारों ऐसे मजदूर हैं जो इसी अस्पताल के भरोसे अपना हैं लेकिन अगर अस्पताल की स्थिति इसी तरह बनी रही तो कारखाना में काम करने वाले कर्मचारियों को स्वास्थ लाभ नहीं मिल पाएगा.
ये भी पढ़ें- इरफान अंसारी ने सीपी सिंह को दी राजनीति से संन्यास लेने की सलाह, बीजेपी विधायक ने किया पलटवार
सांसद संजय सेठ ने अस्पताल के निरीक्षण करने के बाद कहा कि एचईसी का पहले जो अस्पताल था, वह हजारों में एक था. लेकिन अभी जो अस्पताल बनाया गया है, वह सिर्फ खानापूर्ति के लिए रह गया है. यहां पर किसी भी तरह का स्वास्थ्य लाभ एचईसी के कर्मचारियों को मुहैया नहीं हो सकता.
वहीं, सांसद ने अस्पताल की स्थिति को देखते हुए कहा कि अगर प्रबंधन इस पर विचार नहीं करता है, तो वह इसकी शिकायत केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री प्रकाश जावेडकर से करेंगे. ताकि राज्य की आन-बान-शान कहे जाने वाला एचईसी के कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके.