ETV Bharat / state

संजय सेठ ने कोयला मंत्री और रेल मंत्री से की बात, खेलगांव आइसोलेशन वॉर्ड और आइसोलेशन कोच शुरू करने की मांग

सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी और रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की. संजय सेठ ने प्रह्लाद जोशी से रांची खेलगांव में आइसोलेशन वॉर्ड और रांची रेल मंडल में 200 बेड वाली आइसोलेशन कोच शुरू करने की मांग की है.

mp Sanjay Seth
सांसद संजय सेठ
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 9:27 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 10:05 PM IST

रांची: रांची में कोरोना की भयावह हो रही स्थिति और अस्पतालों में बेड की कमी को लेकर सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी से बात की है. संजय सेठ ने उनसे आग्रह किया कि रांची का खेलगांव में जल्द आइसोलेशन वॉर्ड शुरू किया जाए. इसकी देखरेख सीसीएल के द्वारा की जा रही है जहां पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य आवश्यक संसाधन मुहैया है. दूसरी ओर सांसद ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को ट्वीट कर रांची रेल मंडल में 200 बेड वाली आइसोलेशन कोच की जानकारी भी दी है और इसे शुरू करने का आग्रह किया है.

सांसद ने दोनों केंद्रीय मंत्री से आग्रह करते हुए कहा है कि ऐसा करने से रांची की बड़ी आबादी को राहत भी मिलेगी और उनका समुचित उपचार भी हो सकेगा. सीसीएल के सीएसआर और अन्य मद के माध्यम से इसका संचालन किया जा सकता है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने उन्हें आश्वस्त करते हुए मामले की गंभीरता को देखते सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद को इस दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया है.

mp Sanjay Seth
सांसद संजय सेठ ने रांची रेल मंडल में 200 बेड वाली आइसोलेशन कोच शुरू करने की मांग की.

यह भी पढ़ें: यहां स्कूल बंद होने के बाद मुख्य धारा से भटक रहे छात्र, नक्सली बनने की राह पर बच्चे

खेलगांव में तुरंत आइसोलेशन सेंटर शुरू करने की मांग

सीसीएल के सीएमडी ने सांसद से बात कर इस पर विस्तृत चर्चा की और कहा कि इसके लिए राज्य सरकार की सहमति आवश्यक होगी. सीएमडी से बात के बाद सांसद ने तुरंत राज्य के स्वास्थ्य सचिव केके सोन से बात की और उनसे कहा कि सीसीएल और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में खेलगांव में अविलम्ब आइसोलेशन सेंटर शुरू किया जाए जहां ऑक्सीजन और अन्य संसाधन मुहैया कराया जाए. इस दौरान संजय सेठ ने स्पष्ट कहा कि जितनी जल्दी हो सके यह काम शुरू हो जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने सीएमडी को भी राज्य सरकार के साथ समन्वय बनाने को कहा है.

200 बेड के आइसोलेशन कोच शुरू करने का आग्रह

संजय सेठ ने केंद्रीय रेल मंत्रालय से भी बात की और रांची रेलवे स्टेशन पर खड़े 200 बेड के आइसोलेशन कोच को रेलवे के द्वारा संचालित किए जाने का आग्रह किया ताकि रांची के लोगों की जान बचाई जा सके. उनका समुचित उपचार हो सके. संजय सेठ ने कहा कि हटिया रेलवे स्टेशन पर खड़े आइसोलेशन कोच के उपयोग की दिशा में भी तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए. वर्तमान समय में लोगों की जान बचाना प्राथमिकता है.

रांची: रांची में कोरोना की भयावह हो रही स्थिति और अस्पतालों में बेड की कमी को लेकर सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी से बात की है. संजय सेठ ने उनसे आग्रह किया कि रांची का खेलगांव में जल्द आइसोलेशन वॉर्ड शुरू किया जाए. इसकी देखरेख सीसीएल के द्वारा की जा रही है जहां पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य आवश्यक संसाधन मुहैया है. दूसरी ओर सांसद ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को ट्वीट कर रांची रेल मंडल में 200 बेड वाली आइसोलेशन कोच की जानकारी भी दी है और इसे शुरू करने का आग्रह किया है.

सांसद ने दोनों केंद्रीय मंत्री से आग्रह करते हुए कहा है कि ऐसा करने से रांची की बड़ी आबादी को राहत भी मिलेगी और उनका समुचित उपचार भी हो सकेगा. सीसीएल के सीएसआर और अन्य मद के माध्यम से इसका संचालन किया जा सकता है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने उन्हें आश्वस्त करते हुए मामले की गंभीरता को देखते सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद को इस दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया है.

mp Sanjay Seth
सांसद संजय सेठ ने रांची रेल मंडल में 200 बेड वाली आइसोलेशन कोच शुरू करने की मांग की.

यह भी पढ़ें: यहां स्कूल बंद होने के बाद मुख्य धारा से भटक रहे छात्र, नक्सली बनने की राह पर बच्चे

खेलगांव में तुरंत आइसोलेशन सेंटर शुरू करने की मांग

सीसीएल के सीएमडी ने सांसद से बात कर इस पर विस्तृत चर्चा की और कहा कि इसके लिए राज्य सरकार की सहमति आवश्यक होगी. सीएमडी से बात के बाद सांसद ने तुरंत राज्य के स्वास्थ्य सचिव केके सोन से बात की और उनसे कहा कि सीसीएल और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में खेलगांव में अविलम्ब आइसोलेशन सेंटर शुरू किया जाए जहां ऑक्सीजन और अन्य संसाधन मुहैया कराया जाए. इस दौरान संजय सेठ ने स्पष्ट कहा कि जितनी जल्दी हो सके यह काम शुरू हो जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने सीएमडी को भी राज्य सरकार के साथ समन्वय बनाने को कहा है.

200 बेड के आइसोलेशन कोच शुरू करने का आग्रह

संजय सेठ ने केंद्रीय रेल मंत्रालय से भी बात की और रांची रेलवे स्टेशन पर खड़े 200 बेड के आइसोलेशन कोच को रेलवे के द्वारा संचालित किए जाने का आग्रह किया ताकि रांची के लोगों की जान बचाई जा सके. उनका समुचित उपचार हो सके. संजय सेठ ने कहा कि हटिया रेलवे स्टेशन पर खड़े आइसोलेशन कोच के उपयोग की दिशा में भी तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए. वर्तमान समय में लोगों की जान बचाना प्राथमिकता है.

Last Updated : Apr 14, 2021, 10:05 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.