रांची: गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे ने बैद्यनाथ धाम को खोलने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है. अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि बड़ी से बड़ी आपदा में भी बाबाधाम के कपाट नहीं बंद हुए.
सांसद निशिकांत दूबे ने ट्वीट में लिखा है कि 'बैद्यनाथ और बासुकीनाथ मंदिर त्रेतायुग से आजतक आमलोगों के लिए न मुगल, ब्रिटिश या महामारी कोलरा, 1901 में प्लेग या 1918 में स्पेनिश बुखार जैसी आपदा के समय बंद हुआ, इसलिए इसे खोलिए नहीं तो हाई कोर्ट ही रास्ता है'.
ये भी पढ़ें:कोल ब्लॉक आवंटन मामले में सीएम हेमंत सोरेन का सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला सही: सरयू राय
बता दें कि हर दिन कोरोना के नए मामले तेजी से आ रहे हैं. मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि राहत की बात ये है कि कई मरीज ठीक होकर अपने घर भी लौट रहे है. वहीं इन सबके बीच 1 जून से अनलॉक-1 लागू होने के बाद धीरे-धीरे कई चीजों में छूट मिली है. इस सभी के बीच देश में अनलॉक वन के दूसरे फेज की शुरुआत हो गई है. भारत सरकार ने इसमें देश में धार्मिक स्थल, रेस्तरां और मॉल खुलने की इजाजत दी है, लेकिन इसमें कई तरह की पाबंदियां भी लगाई गई हैं. इसी के मद्देनजर सांसद ने बैद्यनाथ धाम को खोलने को लेकर सीएम को पत्र लिखा है. बता दें कि प्रत्येक वर्ष सावन में बाबाधाम में श्रावणी मेला का आयोजन किया जाता है. काफी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दरबार पहुंचते हैं.