नयी दिल्ली: गोड्डा से बीजेपी सांसद और कद्दावर नेता निशिकांत दुबे ने कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. इस घटना से साबित हो रहा है कि जब भी बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वांचल के लोग काम करने मुंबई जाते हैं, तो उनको हतोत्साहित किया जाता है, आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया जाता है.
-
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की न्यायिक जॉंच होनी चाहिए,मुम्बई फ़िल्म इंडस्ट्री में व्याप्त माफियागिरी व सिंडिकेट को ख़त्म करने के लिए पूर्वांचल के कलाकारों को संघर्ष का बिगुल फूँकना चाहिए @MumbaiPolice @ManojTiwariMP @ravikishann pic.twitter.com/nJbSrL1VkZ
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) June 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सुशांत सिंह राजपूत की मौत की न्यायिक जॉंच होनी चाहिए,मुम्बई फ़िल्म इंडस्ट्री में व्याप्त माफियागिरी व सिंडिकेट को ख़त्म करने के लिए पूर्वांचल के कलाकारों को संघर्ष का बिगुल फूँकना चाहिए @MumbaiPolice @ManojTiwariMP @ravikishann pic.twitter.com/nJbSrL1VkZ
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) June 15, 2020सुशांत सिंह राजपूत की मौत की न्यायिक जॉंच होनी चाहिए,मुम्बई फ़िल्म इंडस्ट्री में व्याप्त माफियागिरी व सिंडिकेट को ख़त्म करने के लिए पूर्वांचल के कलाकारों को संघर्ष का बिगुल फूँकना चाहिए @MumbaiPolice @ManojTiwariMP @ravikishann pic.twitter.com/nJbSrL1VkZ
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) June 15, 2020
निशिकांत दुबे ने कहा कि एक बड़े सिंडिकेट ने हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री पर कब्जा कर रखा है. फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद हावी है. किसी एक्टर का बेटा-भतीजा ही एक्टर हो सकता है. यही परंपरा चली आ रही है. ऐसा नहीं होना चाहिए. यह बहुत ही गलत है.
पूर्वांचल की अलग बने फिल्म इंडस्ट्री
निशिकांत दुबे ने कहा कि जब पूर्वांचल के लोग हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने जाते हैं, तो उनको माफियागीरी, दलाली, भ्रष्टाचार में इस तरह प्रताड़ित करने की कोशिश की जाती है कि वह मजबूर होकर आत्महत्या कर लेते हैं. इस कारण से पूर्वांचल के कलाकारों से आग्रह है कि आप लोग सरकार पर दबाव डालिये कि पूर्वांचल की अलग फिल्म इंडस्ट्री बने.
ये भी पढ़ें- सुशांत को अंतिम विदाई देने अस्पताल पहुंची कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती
कलाकारों को एकजुट हो जाना चाहिए
निशिकांत दुबे ने कहा कि मैं महाराष्ट्र पुलिस से आग्रह करता हूं कि जिन प्रोड्यूसर्स ने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्मों को बहिष्कार किया था या जिन प्रोड्यूसर्स ने उसे फिल्मों से निकाला था, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो. उन लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज हो. पूर्वांचल के सभी कलाकारों को एकजुट हो जाना चाहिए और इस लड़ाई में साथ देना चाहिए.