ETV Bharat / state

मानसून सत्र 2021ः सदन के भीतर से बाहर तक का चढ़ा पारा, सड़क-पुल के लिए प्रदर्शन - निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता

मानसून सत्र 2021 के तीसरे दिन सदन के भीतर से बाहर तक पारा चढ़ा रहा. विधायकों ने सदन के भीतर अपने क्षेत्र की समस्याएं तो उठाईं ही, सड़क-पुल की मांग को लेकर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन भी किया.

Monsoon session 2021
मानसून सत्र 2021
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 1:46 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र 2021 का मंगलवार को तीसरा दिन रहा. तीसरे दिन सदन के बाहर से भीतर तक सियासी पारा चढ़ा रहा. सदन में जहां विपक्षी दल के विधायकों ने जनसमस्याओं को लेकर सरकार को घेरा, वहीं सदन के बाहर मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें-मानसून सत्र 2021ः रोजगार के लिए सदन के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन, नमाज के लिए कक्ष का भी विरोध


विधानसभा भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे पांकी के विधायक शशिभूषण मेहता ने कहा कि पिछले 2 वर्षों से जल सहिया बहनों के मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है. जल सहिया का मानदेय मात्र ₹1000 है. सरकार इतने मानदेय का भी भुगतान नहीं कर पा रही है. इसके कारण इन लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. मानदेय को लेकर वे आंदोलनरत हैं. इसको लेकर मैंने माननीय विभागीय मंत्री से मुलाकात की है और उन्हें मामले की जानकारी दी है. मंत्री ने 2 वर्षों से लंबित जल सहिया के मानदेय भुगतान का आश्वासन दिया है.

देखें पूरी खबर
निरसा विधायक ने पुल की खस्ताहालत की ओर ध्यान खींचानिरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने सदन के बाहर प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र के मुद्दों की ओर सरकार का ध्यान खींचा. उन्होंने कहा कि निरसा विधानसभा अंतर्गत बारबेड़िया पुल 2008-09 में बना था, 58 पिलर से बने पुल के कई पिलर खस्ताहाल हैं. इसके कारण वहां के लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अगर यह पुल बन जाए तो वहां की जनता को काफी लाभ मिलेगा. पुल बन जाने से कोयलांचल और संथाल जुड़ जाएंगे. इसी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
BJP MLAs protest outside  assembly for road-bridge
भाजपा विधायकों ने क्षेत्र में सड़क पुल की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

क्या कहा विधायक हाजरा ने

वहीं जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष से मैंने अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की खस्ता हालत को लेकर मुलाकात की थी. इस दौरान राज्य सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द सड़क का टेंडर निकलवाए.

रांचीः झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र 2021 का मंगलवार को तीसरा दिन रहा. तीसरे दिन सदन के बाहर से भीतर तक सियासी पारा चढ़ा रहा. सदन में जहां विपक्षी दल के विधायकों ने जनसमस्याओं को लेकर सरकार को घेरा, वहीं सदन के बाहर मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें-मानसून सत्र 2021ः रोजगार के लिए सदन के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन, नमाज के लिए कक्ष का भी विरोध


विधानसभा भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे पांकी के विधायक शशिभूषण मेहता ने कहा कि पिछले 2 वर्षों से जल सहिया बहनों के मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है. जल सहिया का मानदेय मात्र ₹1000 है. सरकार इतने मानदेय का भी भुगतान नहीं कर पा रही है. इसके कारण इन लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. मानदेय को लेकर वे आंदोलनरत हैं. इसको लेकर मैंने माननीय विभागीय मंत्री से मुलाकात की है और उन्हें मामले की जानकारी दी है. मंत्री ने 2 वर्षों से लंबित जल सहिया के मानदेय भुगतान का आश्वासन दिया है.

देखें पूरी खबर
निरसा विधायक ने पुल की खस्ताहालत की ओर ध्यान खींचानिरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने सदन के बाहर प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र के मुद्दों की ओर सरकार का ध्यान खींचा. उन्होंने कहा कि निरसा विधानसभा अंतर्गत बारबेड़िया पुल 2008-09 में बना था, 58 पिलर से बने पुल के कई पिलर खस्ताहाल हैं. इसके कारण वहां के लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अगर यह पुल बन जाए तो वहां की जनता को काफी लाभ मिलेगा. पुल बन जाने से कोयलांचल और संथाल जुड़ जाएंगे. इसी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
BJP MLAs protest outside  assembly for road-bridge
भाजपा विधायकों ने क्षेत्र में सड़क पुल की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

क्या कहा विधायक हाजरा ने

वहीं जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष से मैंने अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की खस्ता हालत को लेकर मुलाकात की थी. इस दौरान राज्य सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द सड़क का टेंडर निकलवाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.