रांचीः झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र 2021 का मंगलवार को तीसरा दिन रहा. तीसरे दिन सदन के बाहर से भीतर तक सियासी पारा चढ़ा रहा. सदन में जहां विपक्षी दल के विधायकों ने जनसमस्याओं को लेकर सरकार को घेरा, वहीं सदन के बाहर मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें-मानसून सत्र 2021ः रोजगार के लिए सदन के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन, नमाज के लिए कक्ष का भी विरोध
विधानसभा भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे पांकी के विधायक शशिभूषण मेहता ने कहा कि पिछले 2 वर्षों से जल सहिया बहनों के मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है. जल सहिया का मानदेय मात्र ₹1000 है. सरकार इतने मानदेय का भी भुगतान नहीं कर पा रही है. इसके कारण इन लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. मानदेय को लेकर वे आंदोलनरत हैं. इसको लेकर मैंने माननीय विभागीय मंत्री से मुलाकात की है और उन्हें मामले की जानकारी दी है. मंत्री ने 2 वर्षों से लंबित जल सहिया के मानदेय भुगतान का आश्वासन दिया है.
क्या कहा विधायक हाजरा ने
वहीं जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष से मैंने अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की खस्ता हालत को लेकर मुलाकात की थी. इस दौरान राज्य सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द सड़क का टेंडर निकलवाए.