रांची: मानसून झारखंड में 15 जून तक (monsoon in jharkhand) दस्तक दे सकता है. केरल में 3 जून तक दक्षिणी पूर्वी मानसून(monsoon) प्रवेश कर सकता है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस बार झारखंड में सामान्य बारिश हो सकती है. प्री मानसून बारिश होने की भी संभावना भी है. तीन जून तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में वज्रपात की आशंका जताई गई है.
यह भी पढ़ें: ETV BHARAT की खबर पर लगी मुहर, मीडिया के सामने लाया गया सरेंडर नक्सली नुनुचंद
समय पर मानसून आने की संभावना
भारत सरकार के मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में इस वर्ष समय पर मानसून आने की संभावना है. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक ने किसानों को खरीफ फसलों की सफल खेती की तैयारी शुरू करने को कहा है. किसानों को खेतों की जुताई, खेतों की ढाल के विपरीत दिशा में करने और खेतों के मेड़ को दुरुस्त करने की सलाह दी गई है. मानसून वर्षा जल के संचयन के लिए खेत के निचले भाग में छोटे-छोटे गड्डे का निर्माण, खेतों की उर्वरक शक्ति बढ़ाने के लिए हरी खाद वाली फसलों की बुआई करने और पहले से लगाई गई विभिन्न सब्जियों-फसलों में नमी को ज्यादा दिनों तक संरक्षित रखने के लिए खेतों की निराई-गुड़ाई करने और साफ मौसम में खड़ी फसल में यूरिया का छिड़काव करने की सलाह दी है.
किसानों को बंजर भूमि को उपयोगी बनाने के लिए फल वाले पौधे या दरख्त लगाने को कहा गया है. इसके साथ ही कहा गया है कि मानसून आने से पहले किसान अपने खेतों की तैयारी कर लें ताकि मानसून के आने के तुरंत बाद खरीफ की फसल की बुआई की जा सके. मानसून इस बार सामान्य होने की अनुमान जताया जा रहा है इसलिए किसान समय से अपने खेतों को तैयार कर लें.