रांचीः झारखंड में पिछले कुछ दिनों से मानसून कमजोर हो गया था, लेकिन सोमवार को फिर राज्य में मानसून सक्रिय (Monsoon active) हो गया. इससे राजधानी रांची सहित आसपास के कई इलाकों में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. दिनभर बारिश होने से राजधानी का मौसम सुहाना हो गया है. इसके साथ ही राजधानीवासियों को ऊमस भरी गर्मी से राहत मिली है.
यह भी पढ़ेंःJharkhand Weather Update: कमजोर पड़ा मानसून, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी
सुबह से शाम तक आसमान में काले बादल छाए रहे. रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Station) के मुताबिक गर्जन और वज्रपात के साथ-साथ हल्के और मध्यम बारिश की संभावना है.
15 जुलाई तक बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में मानसून सक्रिय हो गया है. इससे 15 जुलाई तक बारिश की संभावना है. उन्होंने कहा कि सोमवार को राजधानी के साथ साथ राज्य के कई जिलों में बारिश हो रही है. रांची के साथ-साथ पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, गुमला, खूंटी, सरायकेला आदि जिलों में वज्रपात के साथ हल्के और मध्यम बारिश होने की ज्यादा संभावना बनी हुई है.
जमशेदपुर में सबसे अधिक बारिश
पिछले 24 घंटे में राज्य में मानसून सामान्य रहा, जिससे कुछ स्थानों पर हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई. राज्य में सबसे अधिक बारिश 51.06 एमएम जमशेदपुर में दर्ज किया गया. इसके साथ ही सबसे अधिक तापमान 37.6 डिग्री सेल्सिस चाईबासा और सबसे कम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस रांची में रिकॉर्ड किया गया.