रांची: राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बुधवार को एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें प्लेन हाईजैक हो जाने की परिस्थिति में विमान में बैठे यात्रियों को बचाने का अभ्यास किया गया. मॉक ड्रिल में एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ, स्पेशल ब्रांच, झारखंड पुलिस, आईबी, वायु सेना और भारतीय विमान सेवा के पदाधिकारी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-लैक्मे फैशन वीक में प्रदर्शित होंगे झारखंड के कोकून उत्पाद, पूरे विश्व में बजेगा इसका डंका
इस मॉक ड्रिल के माध्यम से सीआईएसएफ के जवान, झारखंड पुलिस ने प्लेन हाईजैकिंग की आपात स्थिति में एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों को बचाने के लिए खूब मशक्कत की. साथ ही जानमाल की रक्षा के लिए अपनी तैयारियों का प्रदर्शन किया. मालूम हो कि समय-समय पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से आपातकालीन एवं विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए जवानों को मॉक ड्रिल कराया जाता है. इस मॉक ड्रिल का मकसद एयरपोर्ट पर 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखना है.