रांची: झारखंड के राजनीतिक हालात पर सियासी दलों की लगातार नजर है. सत्तारूढ़ महागठबंधन के नेता इसको लेकर लगातार चर्चा कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार देर शाम करीब दो घंटे तक कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे की बैठक (Congress state incharge Avinash Pandey) प्रदेश के कांग्रेस विधायकों के साथ (MLAs meeting with Congress state incharge) हुई.
इसे भी पढ़ें- नहीं हुआ झारखंड राजनीतिक संकट के क्लामेक्स का THE END, जानिए दिनभर क्या क्या हुआ
रांची में हुई इस बैठक के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता सह मंत्री आलमगीर आलम (Minister Alamgir Alam) ने कहा कि हमारी सरकार मजबूत स्थिति में है, अगर किसी को लग रहा है कि वह सरकार गिरा देंगे तो यह उनकी नासमझी है. वहीं उन्होंने कहा कि झारखंड के राजनीतिक हालात और आम जनता की समस्याओं पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने बैठक की है. जिसमें सभी विधायकों और मंत्रियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि सरकार को मजबूत रखा जा सके.
गिरिडीह में बीजेपी नेता रघुवर दास द्वारा लगाए गए आरोप पर जवाब देते हुए मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि रघुवर दास जो कर रहे हैं, वह गलत बात है. रघुवर दास ने कहा था कि झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस पर दबाव बना रही है कि हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार करें.
इस बैठक से निकलने के बाद कांग्रेस विधायक अनूप सिंह (Congress MLA Anup Singh) ने कहा कि रविवार को कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे. उसके बाद जो रणनीति बनेगी उसी पर सारे विधायक और कांग्रेस के नेता काम करेंगे. उन्होंने निशिकांत दुबे पर निशाना साधते हुए कहा कि निशिकांत दुबे कौन होते हैं जो हमारे आंकड़े पर सवाल उठाने वाले, हमारे साथ 49 विधायक हैं और सरकार बनाने के लिए इससे कम विधायक ही होनी चाहिए. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर कहा था कि यूपीए के मात्र 33 विधायक ही रिसोर्ट में पहुंच पाए हैं. इस पर अनूप सिंह ने जवाब देते हुए स्पष्ट कर दिया कि उन्हें पास बहुमत है और आने वाले समय में हमारी सरकार मजबूती के साथ जनता के लिए काम करती रहेगी.