रांची: राजधानी के सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के पिस्का गांव में हुए कुआं धंसान हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. इस मामले में सिल्ली विधायक और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हादसे में प्रभावित लोगों के परिजनों की मदद की गुहार लगाई है. सुदेश महतो ने ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री से मदद का आग्रह किया है.
सुदेश महतो ने अपने ट्वीट में लिखा कि उनके विधानसभी क्षेत्र सिल्ली ते पिस्का गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जिसमें छह लोगों की मौत हो गई है. गांव के कुआं में एक पशु गिर गया था. उसे बचाने की कोशिश करते हुए सात लोग कुएं में उतरे. इसी दौरान कुएं की मिट्टी धंस गयी और सभी के सभी लोग उसमें दब गए. 24 घंटे की लंबी मशक्कत के बाद बचाव कार्य पूरा किया गया. छह लोगों के शव निकाले गए. जबकि एक व्यक्ति घायल हैं.
सुदेश महतो ने आगे लिखा कि इस हादसे में मरने वाले और घायल हुए व्यक्ति सभी निहायती साधारण और किसान परिवार से हैं. सुदेश महतो ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि सभी प्रभावित परिवारों को प्रधानमंत्री राहत कोष से सहायता राशि उपलब्ध कराने का कष्ट करें.
राहत सामग्री का किया वितरण: बता दें कि 17 अगस्त को हुए हादसे के बाद सुदेश महतो शनिवार को फिर पिस्का गांव पहुंचे और उन्होंने प्रभावित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. घटना के दिन भी जैसे ही सुदेश महतो को हादसे की सूचना मिली, वे तुरंत पिस्का गांव पहुंचे और जब तक बचाव कार्य चला, तब तक वे वहां मौजूद रहें.
बता दें कि 17 अगस्त के दिन कुआं से पशु निकालने के दौरान पूरा कुआं धंस गया. इस कारण कुंआ में घुसे सभी लोग कुआं में ही नीचे मिट्टी में दब गए. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति को जिंदा बाहर निकाल लिया गया. लोगों के शव बाहर निकालने के लिए 24 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला.