रांचीः मंगलवार को जामा विधायक और झारखंड मुक्ति मोर्चा की महासचिव सीता सोरेन ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि भले ही इस वक्त हमारी सरकार हो लेकिन जनसमस्याएं कम नहीं हो रहीं है. दरअसल सीता सोरेन केंद्रीय कार्यालय में जनता दरबार के दौरान जनता की समस्याओं को सुन रहीं थीं. इसी दौरान यह बातें उन्होंने कही है.
सीता सोरेन ने कहा कि सरकार से जनता को उम्मीद है जिसे बरकरार रखने का काम कर रही हूं .उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने कई ऐसे फैसले लिए जो जनविरोधी हैं.
स्थानीयता पर सीता सोरेन ने कहा कि रघुवर सरकार का कट ऑफ डेट 1985 है. जिसे नहीं मानेंगे .स्थानीयता का आधार 1932 ही होगा. नौकरी को लेकर सरकार काम कर रही है लेकिन जो जन समस्याएं हैं उसे दूर नहीं कर पा रही है.
यह भी पढ़ेंः रांचीः ठेकेदार पंचम सिंह के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर IT की छापेमारी
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यालय में मंगलवार को जनता दरबार में लोगों की समस्याओं को सुना और ऑन द स्पॉट कुछ पदाधिकारियों से भी बातचीत कर समस्याओं को हल करने की कोशिश की.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार है, लेकिन समस्याएं कम नहीं हो रहीं हैं. प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक समस्याएं हैं. जमीन संबंधी मामलों को लेकर लोग जनता दरबार में पहुंच रहे हैं.
उन्होंने कहा कि वीडियो सीओ मामले को लंबित रखते हैं जिस कारण लोग त्रस्त हैं. लोगों का कहना है कि हमारी सरकार में काम नहीं हो रहा है .इसलिए जनता दरबार में लोगों से मिलकर शिकायत सुन अपने स्तर से निपटारा कर रही हूं.