ETV Bharat / state

विधायक लोबिन हेम्ब्रम के तेज हुए बागी सुर, टिप्पणी से बच रहे जेएमएम नेता

झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम के बगावती तेवर ने सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. एक बार फिर लोबिन हेम्ब्रम ने अपनी पार्टी को चुनौती दी है, हालांकि बड़े नेता इस पर कुछ कहने से बच रहे हैं.

MLA Lobin Hembram rebellious tone intensifies, JMM leaders evading remarks
विधायक लोबिन हेम्ब्रम के तेज हुए बागी सुर
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 11:02 PM IST

रांची: झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम के बगावती तेवर ने सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. सीता सोरेन और लोबिन हेम्ब्रम द्वारा लगातार सरकार और संगठन के विरुद्ध आ रहे बयान से पार्टी के अंदर खलबली मची हुई है. इधर लोबिन हेम्ब्रम के बगावती तेवर से मन ही मन मुस्कुरा रही बीजेपी ने इसे स्वभाविक नाराजगी बताई है.

ये भी पढ़ें-बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पदाधिकारियों की चल रही है बैठक


मंगलवार को लोबिन हेम्ब्रम ने जिस तरह से पार्टी को कार्रवाई करने की खुली चुनौती दी है, उसके बाद झामुमो ने इसे गंभीरता से लिया है. हालांकि इस मुद्दे पर पार्टी के बड़े नेता खुलकर बोलना नहीं चाहते. जेएमएम के उपाध्यक्ष और सरकार के मंत्री चंपाई सोरेन ने इसे पार्टी का अंदुरुनी मामला बताते हुए कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.उन्होंने कहा कि लोबिन हेम्ब्रम का बयान पार्टी तक पहुंचा है जब इसपर विचार होगा तब देखा जाएगा.

क्या कहते हैं रघुवर और चंपई
रघुवर दास बोले- लोबिन हेम्ब्रम के साथ साथ राज्य की जनता भी हेमंत सरकार से नाराजः लोबिन हेम्ब्रम की बगावती तेवर से मन ही मन मुस्कुरा रही बीजेपी ने इसे स्वभाविक नाराजगी बताई है.पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विधायक लोबिन हेम्ब्रम के साथ साथ राज्य की जनता भी इस सरकार की वादाखिलाफी से नाराज है.इस सरकार ने जनता से जो वादा किया था उसे पूरा करने में विफल रही, यही वजह है कि अब इनके अपने विधायक भी बगावत पर उतर आए हैं.इस सरकार से युवा, महिला, किसान, पोषण सखी सभी नाराज हैं.मेनिफेस्टो में स्थानीयता का वादा करके आई हेमंत सरकार खुद ब खुद इसमें फंस गई है. लोबिन हेम्ब्रम ने अपनी ही पार्टी को दी है कारवाई की खुली चुनौतीः 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीयता और नियोजन नीति की मांग कर रहे झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने अपनी पार्टी को खुली चुनौती देते हुए 09 जून से बिरसा मुंडा समाधि स्थल से उलगुलान करने की घोषणा की है. मंगलवार को पुराना विधानसभा सभागार में राज्य के विभिन्न जिलों से आए समर्थकों की नब्ज टटोलने के दौरान लोबिन हेम्ब्रम ने सरकार और पार्टी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली थी.

लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि पहले माटी उसके बाद पार्टी. उन्होंने कहा कि देर क्यों कर रहे हो.ज्यादा से ज्यादा पार्टी से बाहर करोगे माटी से नहीं. यह माटी खून मांग रही है.जिसके लिए खतियान आधारित स्थानीयता पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि बिरसा की पावन भूमि से 09 जून को उलगुलान होगा जिसके बाद हर जिले में जाकर लोगों को गोलबंद किया जाएगा. जब चुनाव के वक्त जनता से वादा किया तो सरकार में आने के बाद 1932 के खतियान आधारित स्थानीयता और नियोजन नीति बनानी होगी.

रांची: झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम के बगावती तेवर ने सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. सीता सोरेन और लोबिन हेम्ब्रम द्वारा लगातार सरकार और संगठन के विरुद्ध आ रहे बयान से पार्टी के अंदर खलबली मची हुई है. इधर लोबिन हेम्ब्रम के बगावती तेवर से मन ही मन मुस्कुरा रही बीजेपी ने इसे स्वभाविक नाराजगी बताई है.

ये भी पढ़ें-बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पदाधिकारियों की चल रही है बैठक


मंगलवार को लोबिन हेम्ब्रम ने जिस तरह से पार्टी को कार्रवाई करने की खुली चुनौती दी है, उसके बाद झामुमो ने इसे गंभीरता से लिया है. हालांकि इस मुद्दे पर पार्टी के बड़े नेता खुलकर बोलना नहीं चाहते. जेएमएम के उपाध्यक्ष और सरकार के मंत्री चंपाई सोरेन ने इसे पार्टी का अंदुरुनी मामला बताते हुए कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.उन्होंने कहा कि लोबिन हेम्ब्रम का बयान पार्टी तक पहुंचा है जब इसपर विचार होगा तब देखा जाएगा.

क्या कहते हैं रघुवर और चंपई
रघुवर दास बोले- लोबिन हेम्ब्रम के साथ साथ राज्य की जनता भी हेमंत सरकार से नाराजः लोबिन हेम्ब्रम की बगावती तेवर से मन ही मन मुस्कुरा रही बीजेपी ने इसे स्वभाविक नाराजगी बताई है.पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विधायक लोबिन हेम्ब्रम के साथ साथ राज्य की जनता भी इस सरकार की वादाखिलाफी से नाराज है.इस सरकार ने जनता से जो वादा किया था उसे पूरा करने में विफल रही, यही वजह है कि अब इनके अपने विधायक भी बगावत पर उतर आए हैं.इस सरकार से युवा, महिला, किसान, पोषण सखी सभी नाराज हैं.मेनिफेस्टो में स्थानीयता का वादा करके आई हेमंत सरकार खुद ब खुद इसमें फंस गई है. लोबिन हेम्ब्रम ने अपनी ही पार्टी को दी है कारवाई की खुली चुनौतीः 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीयता और नियोजन नीति की मांग कर रहे झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने अपनी पार्टी को खुली चुनौती देते हुए 09 जून से बिरसा मुंडा समाधि स्थल से उलगुलान करने की घोषणा की है. मंगलवार को पुराना विधानसभा सभागार में राज्य के विभिन्न जिलों से आए समर्थकों की नब्ज टटोलने के दौरान लोबिन हेम्ब्रम ने सरकार और पार्टी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली थी.

लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि पहले माटी उसके बाद पार्टी. उन्होंने कहा कि देर क्यों कर रहे हो.ज्यादा से ज्यादा पार्टी से बाहर करोगे माटी से नहीं. यह माटी खून मांग रही है.जिसके लिए खतियान आधारित स्थानीयता पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि बिरसा की पावन भूमि से 09 जून को उलगुलान होगा जिसके बाद हर जिले में जाकर लोगों को गोलबंद किया जाएगा. जब चुनाव के वक्त जनता से वादा किया तो सरकार में आने के बाद 1932 के खतियान आधारित स्थानीयता और नियोजन नीति बनानी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.