ETV Bharat / state

ED investigation in Cash Scam: ईडी के सामने पेश हुए विधायक इरफान अंसारी, देर शाम तक सवालों का दिया जवाब

कैश कांड में ईडी ने सोमवार को कांग्रेंस के निलंबित विधायक इरफान अंसारी से पूछताछ की. देर शाम तक हुई पूछताछ में इरफान अंसारी ने खुद को निर्दोष बताया है.

design image
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 10:41 PM IST

रांची: कैश कांड के आरोपी इरफान अंसारी को सोमवार को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. लंबी पूछताछ के बाद देर शाम विधायक इरफान अंसारी ईडी कार्यालय से बाहर निकले. झारखंड में सरकार गिराने की साजिश को लेकर बंगाल में पैसे के साथ पकड़े गए कांग्रेस के तीनों निलंबित विधायक को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. इसमें इरफान अंसारी, विधायक राजेश कच्छप, विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः ED Interrogation of MLA and DC: विधायक इरफान अंसारी पहुंचे ईडी कार्यालय, कहा- सारे आरोप बेबुनियाद

इन तीनों विधायकों को बंगाल पुलिस ने 48 लाख रुपए कैश के साथ पकड़ा था. जिसको लेकर इन्हें जेल भी जाना पड़ा था. ईडी से लंबी पूछताछ के बाद विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि उनके ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं वह गलत हैं. तीनों विधायक अल्पसंख्यक समाज का नेतृत्व करते हैं. हम सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं. उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने अनूप सिंह पर बयान देते हुए कहा कि उनके द्वारा क्यों आरोप लगाए गए उन्हें नहीं पता, लेकिन वह निर्दोष हैं इसका जवाब ईडी कार्यालय में वह दे चुके हैं.

बता दें कि 30 जुलाई 2022 को कांग्रेस के तीनों विधायक 48 लाख कैश के साथ कोलकाता में पकड़े गए थे. जिसके बाद रांची के अरगोड़ा थाना में कांग्रेस के ही बेरमो विधायक अनूप सिंह ने जीरो एफआईआर दर्ज कराई थी. जीरो एफआईआर दर्ज कराए जाने को लेकर विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि पिछले 1 साल से वह अनूप सिंह से किसी भी तरह के संपर्क में नहीं हैं. ऐसे में यदि उनके ऊपर आरोप लगाए जाते हैं कि उन्होंने करोड़ों रूपये और मंत्री पद देने का प्रलोभन दिया है, तो यह पूरी तरह से झूठ है इसकी पड़ताल ईडी के पदाधिकारी व अधिकारी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास से जो कैश पकड़ाए थे, उसकी जानकारी उन्होंने ईडी के पदाधिकारियों से साझा की है. ईडी के अधिकारियों को उन्होंने कहा है कि उनकी तरफ से पूरी तरह से सहयोग किया जाएगा.

वहीं साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव से भी ईडी कार्यालय में देर शाम तक पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद बाहर निकलने के बाद डीसी रामनिवास यादव ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की. साहिबगंज में 1000 करोड़ रुपये से अधिक के अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग के मामले में ईडी ने डीसी रामनिवास यादव से सात घंटे से अधिक पूछताछ की. मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान डीसी ने अवैध खनन के मामले में ठीकरा जिले के एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, डीएसपी राजेंद्र दूबे, डीएमओ विभूति कुमार पर फोड़ा है. गौरतलब है कि पहली बार 23 जनवरी को ईडी ने रामनिवास यादव से पूछताछ की थी. तब कई सवालों का जवाब वह नहीं दे पाए थे. ऐसे में ईडी ने उन्हें सवालों के जवाब और जरूरी दस्तावेजों के साथ फिर से बुलाया था. वहीं मंगलवार दूसरे आरोपी विधायक राजेश कच्छप को ईडी कार्यालय बुलाया जाएगा और उनसे पूरे मामले की पूछताछ की जाएगी.

रांची: कैश कांड के आरोपी इरफान अंसारी को सोमवार को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. लंबी पूछताछ के बाद देर शाम विधायक इरफान अंसारी ईडी कार्यालय से बाहर निकले. झारखंड में सरकार गिराने की साजिश को लेकर बंगाल में पैसे के साथ पकड़े गए कांग्रेस के तीनों निलंबित विधायक को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. इसमें इरफान अंसारी, विधायक राजेश कच्छप, विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः ED Interrogation of MLA and DC: विधायक इरफान अंसारी पहुंचे ईडी कार्यालय, कहा- सारे आरोप बेबुनियाद

इन तीनों विधायकों को बंगाल पुलिस ने 48 लाख रुपए कैश के साथ पकड़ा था. जिसको लेकर इन्हें जेल भी जाना पड़ा था. ईडी से लंबी पूछताछ के बाद विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि उनके ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं वह गलत हैं. तीनों विधायक अल्पसंख्यक समाज का नेतृत्व करते हैं. हम सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं. उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने अनूप सिंह पर बयान देते हुए कहा कि उनके द्वारा क्यों आरोप लगाए गए उन्हें नहीं पता, लेकिन वह निर्दोष हैं इसका जवाब ईडी कार्यालय में वह दे चुके हैं.

बता दें कि 30 जुलाई 2022 को कांग्रेस के तीनों विधायक 48 लाख कैश के साथ कोलकाता में पकड़े गए थे. जिसके बाद रांची के अरगोड़ा थाना में कांग्रेस के ही बेरमो विधायक अनूप सिंह ने जीरो एफआईआर दर्ज कराई थी. जीरो एफआईआर दर्ज कराए जाने को लेकर विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि पिछले 1 साल से वह अनूप सिंह से किसी भी तरह के संपर्क में नहीं हैं. ऐसे में यदि उनके ऊपर आरोप लगाए जाते हैं कि उन्होंने करोड़ों रूपये और मंत्री पद देने का प्रलोभन दिया है, तो यह पूरी तरह से झूठ है इसकी पड़ताल ईडी के पदाधिकारी व अधिकारी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास से जो कैश पकड़ाए थे, उसकी जानकारी उन्होंने ईडी के पदाधिकारियों से साझा की है. ईडी के अधिकारियों को उन्होंने कहा है कि उनकी तरफ से पूरी तरह से सहयोग किया जाएगा.

वहीं साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव से भी ईडी कार्यालय में देर शाम तक पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद बाहर निकलने के बाद डीसी रामनिवास यादव ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की. साहिबगंज में 1000 करोड़ रुपये से अधिक के अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग के मामले में ईडी ने डीसी रामनिवास यादव से सात घंटे से अधिक पूछताछ की. मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान डीसी ने अवैध खनन के मामले में ठीकरा जिले के एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, डीएसपी राजेंद्र दूबे, डीएमओ विभूति कुमार पर फोड़ा है. गौरतलब है कि पहली बार 23 जनवरी को ईडी ने रामनिवास यादव से पूछताछ की थी. तब कई सवालों का जवाब वह नहीं दे पाए थे. ऐसे में ईडी ने उन्हें सवालों के जवाब और जरूरी दस्तावेजों के साथ फिर से बुलाया था. वहीं मंगलवार दूसरे आरोपी विधायक राजेश कच्छप को ईडी कार्यालय बुलाया जाएगा और उनसे पूरे मामले की पूछताछ की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.