रांचीः शनिवार को रिम्स के पेइंग वार्ड में चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव से मुलाकात का दिन होता है. जिसमें 3 लोगों को जेल मैनुअल के हिसाब से मुलाकात की अनुमति मिलती है. मुलाकात के दिन लालू यादव से मिलने विधान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सलीम परवेज, एमएलसी रणविजय सिंह और मसौढ़ी के विधायक रेखा देवी पहुंचे.
लालू यादव से मुलाकात करने के बाद सलीम परवेज ने बताया कि उन्होंने लालू यादव के स्वास्थ्य का हाल जाना. वहीं, लोकसभा में हुई हार को लेकर लालू यादव को समीक्षा रिपोर्ट सौंपी. उन्होंने बताया कि लालू यादव से आने वाले चुनाव को लेकर कई दिशा-निर्देश भी मिले और उन्होंने पार्टी को लगातार संघर्ष करने के लिए प्रोत्साहित भी किया.
ये भी पढ़ें-झारखंड में दिखा बंगाल का असर, गुस्साए डॉक्टरों ने बंद की स्वास्थ्य सेवाएं
झारखंड में राजद में हो रहे विवाद पर सलीम परवेज ने कहा कि लालू यादव और तेजस्वी यादव झारखंड आरजेडी को बेहतर तरीके से देख रहे हैं. आने वाले समय में सभी विवाद का समाधान कर लिया जाएगा. वहीं, मसौढ़ी की विधायक रेखा देवी ने बताया कि लालू यादव से मिलकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना और लोकसभा में ईवीएम में हुई गड़बड़ियों को लेकर भी उन्हें जानकारी दी गई.
लालू यादव के लिए चनाचूर लेकर पहुंची थी विधायक
जानकारी के अनुसार, मसूरी की विधायक रेखा देवी ने बताया कि लालू यादव खाने-पीने के काफी शौकीन हैं इसीलिए उनके लिए अपने घर से चनाचूर लेकर आई थीं. लालू ने उन्होंने काफी चाव से खाया.