नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद कुमारी शैलजा ने इलेक्शन रिजल्ट पर निराशा जताई है. उन्होंने हुड्डा का नाम लिए बिना कहा कि हमें देखना होगा कि ऐसे नतीजों के लिए कौन-कौन जिम्मेदार हैं.
मीडिया से बात करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा, "नतीजे निराशाजनक हैं. सुबह तक हम आशान्वित थे. हमारे सभी कार्यकर्ता परेशान हैं, उन्होंने पिछले 10 सालों से कांग्रेस पार्टी के लिए काम किया है और जब ऐसा नतीजा आता है तो बहुत निराशा होती है."
कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने आगे कहा, "हमारे कार्यकर्ताओं ने इतने लंबे समय तक काम किया, हम राहुल गांधी का संदेश लेकर गांव-गांव गए लेकिन नतीजों के बाद ऐसा लग रहा है कि उनकी सारी मेहनत बेकार चली गई. पार्टी को यह देखने की जरूरत है, पार्टी आत्मचिंतन करेगी. ऐसे नतीजे नहीं आने चाहिए थे. कई बार हमें चुप रहने की जरूरत होती है..."
#WATCH | #HaryanaElections| Delhi: Congress MP Kumari Selja says, " the results are disappointing. until morning, we were hopeful. all our workers are upset, they have worked for the last 10 years for the congress party and when such a result comes, there is a huge disappointment.… pic.twitter.com/cSTlNonBi3
— ANI (@ANI) October 8, 2024
'हमें नए सिरे से शुरुआत करनी होगी'
कांग्रेस नेता ने कहा कि हमें नए सिरे से शुरुआत करनी होगी और कमियों के बारे में सोचना होगा. हमें देखना होगा कि ऐसे नतीजों के लिए कौन-कौन जिम्मेदार हैं. हम 60 सीट की बातें कर रहे थे, लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे हम संघर्ष कर रहे हैं.
गहन मूल्यांकन बेहद जरूरी
उन्होंने कहा, "मैंने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी और हम कुछ सीटों पर जीते भी हैं, लेकिन हमें यह देखना होगा कि आखिर हम क्यों नहीं जीत पाए. इसका गहन मूल्यांकन बेहद जरूरी है." इससे पहले उन्होंने कहा था कि रुझान धीमी गति से आ रहे हैं और नतीजों के बारे में कोई निष्कर्ष निकालने से पहले इंतजार करने की जरूरत है. कुमारी सैलजा ने इस बात पर भी जोर दिया कि वह चुनाव लड़ना चाहती थीं.
#WATCH | #HaryanaElections| Delhi: Congress MP Kumari Selja says, " the results are extremely disappointing. our workers worked for so long, we went to villages with the message of rahul gandhi but after the results, it looks like all their efforts have gone to waste. the party… pic.twitter.com/uN9fREi3Em
— ANI (@ANI) October 8, 2024
नायब सिंह सैनी का बयान
वहीं, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "मैं हरियाणा की 2.80 करोड़ जनता को तीसरी बार भाजपा के कामों पर मुहर लगाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. यह सब सिर्फ पीएम मोदी की वजह से हुआ है. उनके नेतृत्व में हम आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने मुझसे बात की और अपना आशीर्वाद दिया. मुझे विश्वास था कि हरियाणा के गरीब, किसान और युवा मुझे आशीर्वाद देंगे."
#WATCH | Kurukshetra: Haryana CM Nayab Singh Saini says " i want to thank the 2.80 crore people of haryana for putting a stamp on the works of bjp for the third time. all this is only because of pm modi. under his leadership, we are moving forward. he spoke to me and gave his… pic.twitter.com/jPmMecyA8D
— ANI (@ANI) October 8, 2024
बता दें कि रुझानों सत्तारूढ़ भाजपा कांग्रेस पार्टी को पीछे छोड़ दिया है. पार्टी 50 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि कांग्रेस 35 पर आगे चल रही हैं. 90 सीट वाले विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 है.
यह भी पढ़ें- कौन हैं देवेंद्र कादियान? हरियाणा चुनाव में गन्नौर से बढ़ाई बढ़त, BJP से की थी बगावत