नई दिल्ली: त्रिपुरा के गोकुलनगर में भारत-बांग्लादेश सीमा पर सोमवार की रात 12-15 बांग्लादेशी तस्करों ने घुसपैठ करने की कोशिश की. सूत्रों ने बताया कि धारदार हथियारों से लैस बांग्लादेशी तस्करों ने भारत में तस्करी का सामान लाने की कोशिश की. बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ कर्मियों ने तस्करों को देखा और अन्य जवानों को बुलाया. तभी तस्करों के समूह ने एक बीएसएफ जवान को पकड़ लिया और उस पर हमला कर दिया.
सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने लगभग 40 मीटर की दूरी से हवा में फायरिंग की, जिसके बाद कुछ तस्कर बांग्लादेश की ओर भाग गए. हालांकि, अन्य ने बिना किसी डर के बीएसएफ जवान को घेर लिया और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. बाद में बीएसएफ जवानों ने उसे मार गिराया. तस्करों के साथ झड़प में बीएसएफ जवान के बाएं हाथ और गर्दन पर चोटें आई हैं और उसका इलाज चल रहा है.
भारत-बांग्लादेश सीमा पर अवैध घुसपैठ और तस्करी के लिए संवेदनशील है. ब्रिटिश औपनिवेशिक काल के दौरान सीमा का सीमांकन किया गया था और 1947 में भारत के विभाजन और 1971 में बांग्लादेश की स्वतंत्रता के बाद सीमा विवाद और जटिल हो गया. पूर्वोत्तर राज्यों में बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ बड़ी चुनौती है. दोनों देशों को घुसपैठ, तस्करी और सीमा पार आतंकवाद से संबंधित चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.
भारत ने सीमा सुरक्षा बढ़ाने के लिए कदम उठाए हैं, जिसमें बाड़ लगाना और गश्त बढ़ाना शामिल है. दोनों देशों ने 2015 में भूमि सीमा समझौता और अन्य समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे, जिसका उद्देश्य कई क्षेत्रीय विवादों को हल करना है.
यह भी पढ़ें- भारत को लेकर मुइज्जू के सख्त तेवर में कैसे आया बदलाव, नई दिल्ली आने के पीछे क्या है मकसद, जानें