रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में कैनवास के जरिए कलाकार मतदाताओं को जागरूक करेंगे. चुनाव आयोग के द्वारा आगामी 18-19 अक्टूबर को हो रहे आर्ट 81 के जरिए देशभर से आए कलाकार अपना हुनर प्रदर्शित करेंगे.
इस कला महोत्सव के लिए मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार और संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार ने पोस्टर और वीडियो जारी किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड के युवा एवं शहरी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए "आर्ट 81" रांची के जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में मतदाताओं को झारखंड की कलाकृति, संस्कृति एवं चित्रकारी के माध्यम से मतदान के प्रति ज्ञानवर्धन एवं सजग करने का कार्य किया जाएगा.
अपने कार्यालय सभागार में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि दो दिवसीय कला महोत्सव की तैयारी पूरी की जा रही है. जिसमें कई नामचीन कलाकार मौजूद रहेंगे. जिनकी पेंटिंग आम लोगों के बीच प्रदर्शित की जायेगी जिसे देखने के लिए निशुल्क प्रवेश होगी. इस कला महोत्सव में बने आर्ट की प्रदर्शनी बाद में राज्य के अन्य शहरों में भी की जाएगी. कला महोत्सव का मकसद शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाना है. संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार ने कहा कि आर्ट 81 झारखंड में पहली बार आयोजित हो रहा है जो अपने आप में खास है.
आखिर क्या है "आर्ट 81"
स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित हो रहे इस दो दिवसीय कला महोत्सव का नाम आर्ट 81 दिया गया है. इस कला महोत्सव में देश एवं राज्य स्तर के 81 कलाकारों द्वारा राज्य के 81 विधानसभा के थीम आधारित चित्रकारी की जाएगी. इसके माध्यम से नए वोटरों को आकर्षित करने के लिए मनोरंजक कार्यक्रमों जैसे नुक्कड़ नाटक, रंगोली, भाषण आदि का आयोजन होगा. इसके अलावा झारखंड के कलाकृति एवं संस्कृति की भी झलक मिलेगी. कला महोत्सव म़े मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न स्टॉल की व्यवस्था होगी साथ ही आरजे एवं डीजे द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा. मनोरंजन के साथ साथ यहां आनेवाले लोगों के लिए स्थानीय फूड स्टॉल में लजीज व्यंजनों की उपलब्धता रहेगी.
इसे भी पढ़ें- सीईओ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग की बैठक, चुनाव आयोग के नए नियमों से अवगत कराया
इसे भी पढ़ें- भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने तैयारियों की समीक्षा, कहा- समय पर होगा झारखंड विधानसभा चुनाव - Jharkhand assembly election