रांचीः बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के प्रतिनिधि को अपराधियों द्वारा गोलियों से भूने जाने के बाद पुलिस प्रशासन पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं. अपनी ही सरकार की आलोचना कर रही कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने कहा है कि जिस तरह से मेरे विधायक प्रतिनिधि पर अटैक किया गया है, उससे यही लगता है कि मेरे ऊपर टारगेट था. उन्होंने कहा कि सब कोई जानता है कि अपराधी कौन है, मगर इतने बड़े वो हैं कि पुलिस हिम्मत नहीं जुटा रही है. यदि इसमें पुलिस फेल हो जाती है तो यही लगेगा कि पुलिस अपराधियों से मिली हुई है. इसलिए मुख्यमंत्री जी को इसपर ध्यान देने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ेंः Ramgarh Congress Leader Murder: रामगढ़ में अपराध का 60-40 रेशियो का खेल! दावों में कितनी सच्चाई
रामगढ़ की घटना में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है. यदि अपराधियों को नहीं पकड़ा जाता है तो कहीं ना कहीं पुलिस की मिलीभगत अपराधियों के साथ होना माना जाएगा. कानून व्यवस्था की गिरती स्थिति पर प्रसाद ने यहां तक कह दिया कि पिछली रघुवर सरकार में सरकार के द्वारा गोली चलाई जाती थी अभी अपराधी गोली चलाते हैं.
इधर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने रामगढ़ घटना की निंदा करते हुए कहा है कि राज्य में पिछले 1 वर्ष में जिस तरह से आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है, उससे प्रमाणित होता है कि अपराधियों के मनोबल कितने बढे़ हुए हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ कागजों में अपराध मुक्त लिख देने से अपराधियों पर अंकुश नहीं लगेगा, बल्कि पुलिस की दबिश से ही पता चलेगा कि यह कितना कारगर हो रहा है. राज्य सरकार इस मामले में पूरी तरह से फेल साबित हो रही है.
बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के प्रतिनिधि और भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सौंदा बस्ती के रहने वाले राजकिशोर बाउरी की शनिवार शाम अपराधियों ने हत्या कर दी थी. बाइक सवार तीन अपराधियों ने सौंदा बस्ती स्थित जैन पेट्रोल पंप के पास घटना को अंजाम देते हुए विधायक प्रतिनिधि पर कुल 9 गोलियां चलाई थी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी इत्मीनान से बाइक से निकल गए और पुलिस देखती रह गई. सबसे खास बात यह है कि अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. ऐसे में पुलिस पर लगातार बड़कागांव के कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और उनके पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव सवाल खड़ा करते हुए अपराधियों से मिले रहने का आरोप लगा रहे हैं.