रांची: झारखंड के पाकुड़ जिले की रहने वाली एक नबालिग के साथ दिल्ली में दुष्कर्म का मामला सामने आया है (Minor victim of human trafficking raped in Delhi). मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग दिल्ली से रांची लौटी. मामले को लेकर नाबालिक के बयान पर रांची के कोतवाली थाना के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में एफआईआर दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: इंसानियत शर्मसार! 78 साल की भिखारी महिला से 37 साल के लड़के ने किया रेप, आरोपी युवक को बेटा मानती थी बुजुर्ग
क्या है पूरा मामला: झारखंड के पाकुड़ जिले के रहने वाले 11 वर्षीय नाबालिग के साथ उस दौरान दुष्कर्म किया गया जब वह मानव तस्करी का शिकार होकर दिल्ली में रह रही थी.
इस बात का खुलासा मंगलवार को तब हुआ जब नाबालिग रांची पहुंची. इस संबंध में नाबालिग के बयान पर कोतवाली थाना के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट वेदा पहाड़ियां और सद्दाम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. दोनों आरोपी लिट्टीपाड़ा के करमाटांड़ के रहने वाले हैं. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
रात में भागकर दिल्ली से रांची पहुंची नाबालिग: नाबालिग के अनुसार काम दिलाने के बहाने उसे दिल्ली ले जाया गया था, दिल्ली ले जाने से पहले उसके परिवार वालों को मानव तस्करों के द्वारा 10 हजार रुपये भी दिए गए थे. दिल्ली में रहने के दौरान ही सद्दाम नाम के एक व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया गया, नाबालिग के अनुसार दिल्ली पहुंचने के चार दिन बाद आरोपी सद्दान शराब के नशे में उसके घर पहुंचा और जबनर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की. झांसा दिया कि वह उससे शादी करेगा. बाद में वह लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. सद्दाम के प्रताड़ना से तंग आकर नाबालिग 1 दिन मौका देख कर भाग निकली, सद्दाम के ठिकाने से वह भागरकर वह किसी तरफ दिल्ली स्टेशन पहुंची और बिना टिकट मंगलवार को रांची पहुंची. रांची रेलवे स्टेशन में तैनात पुलिसकर्मियों को वह घटना की पूरी जानकारी दी. इसके बाद रेलवे पुलिस की टीम नाबालिग को लेकर सीधे एएचटीयू पहुंचकर मामला दर्ज कराया.
ज्यादा पैसा देने का दिया था लालच: नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की मृत्यु होने के बाद घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गयी थी. उसकी मां दूसरे के घर में झाड़ू-पोछा लगाकर उनका भरण-पोषण किया करती है. इसी क्रम में तीन सप्ताह पहले आरोपी सद्दाम और वेदा पहाड़ियां उसके घर पहुंचे. दोनों ने उसकी मां से कहा कि दिल्ली में बहुत काम है, अच्छे पैसे भी मिलेंगे. उनके झांसे उनका परिवार आ गया. आरोपियों ने उनके परिजन को दस हजार रुपए भी दिया. कहा कि और पैसा दिल्ली में मिलेगा.
नौ लोगों को ले गया था दिल्ली: नाबालिग ने पुलिस को बताया कि दो-तीन दिन बाद आरोपी एक बोलेरो गाड़ी लेकर उनके घर पहुंचा. उस गाड़ी में गांव की चार और नाबालिग लड़की के अलावा चार अन्य लोग भी थे. सभी को एक गाड़ी में बैठाकर एक स्टेशन ले गया, हालांकि उस स्टेशन के बारे में उसे पता नहीं है. जनरल बागी में वे सभी लोग दिल्ली पहुंचे. वहां से शकुरपुर स्थित एक घर में ले जाकर रखा गया. उस घर में वह झाड़ू-पोछा का काम करती थी और एक लड़का खाना बनाता था. उसी घर मे सद्दाम के द्वारा उसके उसके साथ बलात्कार किया गया.