रांची: संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश बीजेपी मंडल सम्मेलन करने जा रही है. इस सम्मेलन के जरिए बीजेपी केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेगी. प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने बताया कि पार्टी नेता प्रवास के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे. साथ ही प्रदेश के सभी 514 मंडलों में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मार्गदर्शन करेंगे.
कार्यक्रम के संबंध में दीपक प्रकाश ने बताया कि मुख्यमंत्री राजधानी रांची के अलावा अपने होमटाउन जमशेदपुर के अलग-अलग मंडल में प्रवास करेंगे. उनके अलावा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा चाईबासा और चक्रधरपुर जैसे इलाकों में रहेंगे. वहीं केंद्रीय मंत्री मुंडा तमाड़, पोटका, सरायकेला के अलग-अलग इलाकों में समय देंगे. उन्होंने बताया कि इसी तरह पार्टी के सांसद और मंत्रियों का भी प्रवास चलेगा. उन्होंने कहा कि राज्य के मंत्री भी अपने-अपने इलाकों में प्रवास करेंगे. दरअसल पार्टी ने पहले ही तय किया है कि प्रत्येक नेता कम से कम 10 मंडल में मौजूद रहेंगे.