रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पर सोमवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने जनसुनवाई की. जिसमें फरियादियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने की कोशिश की.
इसे भी पढ़ें- Ranchi News: मंत्री बन्ना गुप्ता ने रांची में की जनसुनवाई, कम संख्या में पहुंचे लोग
मंत्री रामेश्वर उरांव की जनसुनवाई में सबसे अधिक मामले वैसे लोगों से जुड़े थे जो किसी न किसी मामले में पुलिस की भूमिका से परेशान हैं. वहीं दिव्यांग बेटी के वृद्ध पिता रोजगार की मांग को लेकर जनसुनवाई में फरियाद लगाई. वहीं चान्हो सीओ की गड़बड़ी से पीएम किसान सम्मान योजना से वंचित कर दिए गए. एक कैंसर रोगी किसान भी अपनी फरियाद लेकर कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. रामगढ़ में एक निजी कंपनी द्वारा रैयत की जमीन लेकर उसे नौकरी देने से इनकार करने की शिकायत भी मंत्री तक पहुंची. धनबाद कांग्रेस के कार्यकर्ता बाघमारा थाना प्रभारी के आतंक की शिकायत करने वित्त मंत्री के पास पहुंचे.
मंत्री ने तत्काल संबंधित अधिकारियों से फोन पर की बातः वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव की जनसुनवाई की खासियत यह रही कि ज्यादातर जनशिकायतों पर उन्होंने तत्काल संबंधित अधिकारियों से बात की और नियमानुसार लोगों की शिकायत दूर कर सूचना देने के निर्देश दिए. ज्यादातर फरियादियों ने उम्मीद जताई कि वित्त मंत्री की पहल पर उनकी शिकायतों का निपटारा हो जाएगा.
सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर जमीन पर अवैध कब्जे से मैं खुद दुखी हूं- रामेश्वर उरांवः जनसुनवाई के दौरान मीडिया से बातचीत में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्य में सीएनटी एक्ट होने के बावजूद आदिवासियों और पिछड़ों की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे से वह खुद दुखी हैं. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद हमलोगों को अधिकारियों पर ही भरोसा करना होगा और अपना हक और अधिकार नियमानुसार लेना होगा.
-
#जन_सुनवाई
— Jharkhand Congress (@INCJharkhand) September 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
स्थान: कांग्रेस मुख्यालय, राँची
दिनांक: 04/09/2023
समय: सुबह 11:00 बजे से
झारखंड के वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव @INCIndia के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याओं का करेंगे समाधान।@kharge @kcvenugopalmp @RajeshThakurINC… pic.twitter.com/53RaQaOfAi
">#जन_सुनवाई
— Jharkhand Congress (@INCJharkhand) September 3, 2023
स्थान: कांग्रेस मुख्यालय, राँची
दिनांक: 04/09/2023
समय: सुबह 11:00 बजे से
झारखंड के वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव @INCIndia के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याओं का करेंगे समाधान।@kharge @kcvenugopalmp @RajeshThakurINC… pic.twitter.com/53RaQaOfAi#जन_सुनवाई
— Jharkhand Congress (@INCJharkhand) September 3, 2023
स्थान: कांग्रेस मुख्यालय, राँची
दिनांक: 04/09/2023
समय: सुबह 11:00 बजे से
झारखंड के वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव @INCIndia के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याओं का करेंगे समाधान।@kharge @kcvenugopalmp @RajeshThakurINC… pic.twitter.com/53RaQaOfAi
बता दें कि पिछले सप्ताह सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की जनसुनवाई से कांग्रेस कोटे के मंत्रियों का जनसुनवाई कार्यक्रम शुरू हुआ. इस सोमवार को वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शिकायतें सुनीं. शेड्यूल के अनुसार अगले सप्ताह सोमवार को राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम जनसुनवाई करेंगे.