रांचीः पंडरा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने प्याज की बिक्री के लिए सुविधा केंद्र का शुभारंभ किया. इस सुविधा केंद्र से लोगों को बजार के मुकाबले कम कीमत में प्याज मुहैया कराई जा रही है.
क्या है यह सुविधा केंद्र
सुविधा केंद्र से बाजार की तुलना में कम कीमत पर आम लोगों को प्याज मुहैया करायी जा रही है. जहां बाजार में 50 से 60 रुपए प्रति किलो प्याज बिक रही है. वहीं, सुविधा केंद्र में 44 रुपए किलो की दर से प्याज की बिक्री की जा रही है. बाजार में उतार-चढ़ाव को देखते हुए सुविधा केंद्र में भी प्याज की कीमत में कमी और बढ़ोतरी की जाएगी. सुविधा केंद्र से प्रत्येक व्यक्ति 2 किलो प्याज खरीद सकेंगे.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह: सब्जियों की आड़ में हो रहा शराब का अवैध कारोबार, पुलिस ने दबोचा
मंत्री का क्या है कहना
इस मौके पर खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि सब्सिडी देने को लेकर बैठक की जाएगी और व्यवसायियों को भी बुलाया जाएगा. उसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सब्सिडी की घोषणा कर देना आसान है, लेकिन सही लोगों को सब्सिडी कैसे मिले यह सुनिश्चित करना मुश्किल है. हालांकि उन्होंने कहा है कि सुविधा केंद्र में बाजार से कम रेट पर प्याज मुहैया करायी जाएगी. उन्होंने बताया कि ऐसे में व्यवसायी ग्राहकों से सिर्फ 2 रुपए तक मुनाफा कमा पाएंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि प्याज की नई फसल आने और नवरात्रि के शुरू होने पर प्याज की कीमत में कमी आएगी. लोगों में भ्रम है कि प्याज की जमाखोरी हो रही है, लेकिन प्याज ज्यादा दिन रखने से खराब हो जाता है, इसलिए प्याज की जमाखोरी नहीं की जा रही है.