ETV Bharat / state

हेमंत सरकार के चार साल के कार्यकाल पर बोले मंत्री हफीजुल हसन, हेमंत सोरेन की छवि 2024 की चुनावी नैया लगाएगी पार

Minister Hafizul Hasan praised tenure of Hemant government. झारखंड में हेमंत सरकार के चार साल पूरा होने को लेकर मंत्री हफीजुल हसन ने इस कार्यकाल की काफी सराहना की है. आप भी जानिए, किन मुद्दों को लेकर उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन का क्रेज 2024 की चुनावी नैया पार लगाएगा.

ETV Bharat interview with Minister Hafizul Hasan on four years of Hemant government
झारखंड में हेमंत सरकार के चार साल पूरा होने को लेकर ईटीवी भारत के साथ मंत्री हफीजुल हसन की खास बातचीत
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 28, 2023, 10:48 AM IST

रांचीः झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी सरकार ने अपने कार्यकाल के चार साल पूरा कर लिया है. इन वर्षों को अगर देखें तो अधिकांश समय सरकार पर अनिश्चितता के बादल छाये रहे, जिस वजह से कामकाज पर असर साफ दिखा.

हालांकि युवा, पर्यटन और कला मंत्री हफीजुल हसन ईटीवी भारत के साथ हुए खास बातचीत में कहा कि राज्य गठन के बाद से पहली बार ऐसी सरकार यहां बनी, जिसमें तेजी से विकास कार्य हुए हैं. सरकार के चार साल में तो ढाई साल कोरोना एवं विपक्ष की साजिश की वजह से कामकाज प्रभावित होती रही, मगर डेढ़ वर्षों में जो काम हुए हैं वह अपने आप में एक रिकार्ड है.

सर्वजन पेंशन, अबुआ आवास सहित विभिन्न योजनाओं को सरकार की बड़ी उपलब्धि बताते हुए मंत्री हफीजुल हसन कहते हैं कि 60 साल से ऊपर के सभी लोगों को पेंशन देकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. इसी तरह विधवा पेंशन के बारे में निर्णय लेकर एतिहासिक कदम उठाया गया. राज्य सरकार अबुआ आवास के जरिए अपने बलबूते पर 8 लाख पक्का घर बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसकी शुरुआत हो रही है.

रोजगार के मामले में युवा मामलों के मंत्री ने कुछ ऐसी दी सफाईः झारखंड में युवाओं को रोजगार देने के मुद्दे पर हेमंत सरकार घिरती रही है. विपक्ष के साथ साथ बेरोजगार युवा सरकार से नौकरी की मांग को लेकर सड़क पर उतरते रहे हैं. युवा मामले के मंत्री हफीजुल हसन ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि हाल के दिनों में सरकार ने तेजी से नियुक्ति पत्र वितरित की है और आने वाले समय में बड़ी संख्या में चयन प्रक्रिया पूरी होते ही लोगों को नौकरी मिलेगी. कुछ अड़चनें समय समय पर जरूर आईं, जिससे नियुक्तियां प्रभावित हुई. जो विपक्ष सवाल खड़ा कर रहा है उससे जरूर पूछना चाहिए कि केंद्र की मोदी सरकार ने जो वादा किया था उन्होंने कितने लोगों को नौकरी दी.

1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू होकर रहेगा- हफीजुल हसनः मंत्री हफीजुल हसन ने कहा है कि 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति राज्य में लागू होकर रहेगा सरकार के द्वारा ईमानदारी से प्रयास किया जा रहा है. दूसरी बार सदन से इसके संबंध में बिल को पास कराकर राजभवन भेजा गया है. विपक्ष लगातार साजिश करने में जुटी है देश का माहौल कुछ इस तरह से हो गया है कि जिस राज्य में भाजपा की सरकार नहीं है उन राज्यों को परेशान किया जा रहा है.

पर्यटन के क्षेत्र में झारखंड ने काफी विकास किया- मंत्रीः अपने विभाग के कामकाज की सराहना करते हुए मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में झारखंड ने काफी विकास किया है. एक समय था जब नेतरहाट और पतरातू जाने में लोगों को डर लगता था आज जाकर देखिए कितना बदल गया है और आने वाले समय में इसकी भव्यता और देखने को मिलेगी, अब माहौल बदल रहा है. पहले लोग झारखंड आने में डरते थे अब वो समय नहीं है. जिस तरह से सिंगापुर लोग बिना कोई डर भय के साथ जाते हैं उसी तरह झारखंड में पर्यटकों के बीच निडरता लानी होगी इस दिशा में सरकार पहल कर रही है और आने वाले समय यह देखने को जरूर मिलेगा.

मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि भविष्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने मास्टर प्लान तैयार किया है, जिसके तहत पर्यटन स्थलों पर जाने के लिए पर्यटकों को बस सेवा मुहैया कराई जाएगी. पर्यटन विभाग के बस को आप बुक करा लें जिसके लिए पैकेज बन रहा है उसके अनुसार से पर्यटकों को इसका लाभ मिलेगा. विभाग के द्वारा रहने खाने पीने की सारी व्यवस्था की जाएगी. इस योजना को अंतिम रुप दिया जा रहा है.

हेमंत सोरेन का जनता के बीच क्रेज है जिसका लाभ 2024 में मिलेगा- हफीजुल हसनः ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि हेमंत सोरेन का जनता के बीच क्रेज है, जिसका लाभ 2024 में जरूर मिलेगा. जनता यह जानती है कि हेमंत सोरेन काम करना चाहते हैं लेकिन उन्हें काम करने नहीं दिया जा रहा है. झारखंड में सबसे अच्छे मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन को माना जाता है, यहां तक की बीजेपी वाले भी कहते हैं कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हों मगर सरकार बीजेपी की हो. जब मंत्री से पूछा गया कि क्या ऐसी संभावना दिख रही है तो उन्होंने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन बतौर मुख्यमंत्री जनता के बीच छवि बनाने में काफी सफल हुए हैं, अगर इसका सर्वे कराया जाए तो अन्य नेताओं से काफी यह आगे निकल जाएंगे.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर टिप्पणी करते हुए मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि देहात में एक कहावत है कि भागल जनी पर कहीं घर बसता है, वही बाबूलाल मरांडी हैं, जिसपर बीजेपी भरोसा कर रही है. जिस बाबूलाल मरांडी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और अर्जुन मुंडा जैसे नेताओं को बीजेपी ने साइड लाइन कर दिया उनकी हकीकत यह है कि किसी भी सूरत में जनता स्वीकार नहीं करेगी. हेमंत सोरेन के सामने बाबूलाल मरांडी की मार्केट वैल्यू जमीन आसमान जैसा है. पार्टी अपनी जगह है और व्यक्ति का मार्केट वैल्यू अपना होता है, उसमें जितना हेमंत सोरेन का है उसके इर्द गिर्द बाबूलाल मरांडी नहीं हैं.

लोकसभा चुनाव का मुद्दा अलग होगा विधानसभा का अलग- हफीजुल हसनः 2024 के चुनावी जंग में जीत का दावा कर रहे मंत्री हफीजुल हसन का मानना है कि लोकसभा चुनाव का मुद्दा अलग होगा और विधानसभा चुनाव का अलग. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी करीब 65 सीटों पर आगे थी लेकिन विधानसभा चुनाव में 30 सीटों पर सिमट कर रह गई. लोकसभा चुनाव सीटों के बंटवारे को लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व फैसला लेगा. झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही है जल्द ही सभी दलों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें- हेमंत सरकार के चार साल: सीएम पेश करेंगे उपलब्धियों का लेखा जोखा

इसे भी पढ़ें- हेमंत सरकार के 4 साल पूरा होने पर बीजेपी जारी करेगी रिपोर्ट कार्ड, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी देंगे कामकाज का ब्योरा

इसे भी पढ़ें- अलविदा 2023ः हेमंत सरकार के चार साल, चुनौतीपूर्ण रहेगा कार्यकाल का अंतिम वर्ष

रांचीः झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी सरकार ने अपने कार्यकाल के चार साल पूरा कर लिया है. इन वर्षों को अगर देखें तो अधिकांश समय सरकार पर अनिश्चितता के बादल छाये रहे, जिस वजह से कामकाज पर असर साफ दिखा.

हालांकि युवा, पर्यटन और कला मंत्री हफीजुल हसन ईटीवी भारत के साथ हुए खास बातचीत में कहा कि राज्य गठन के बाद से पहली बार ऐसी सरकार यहां बनी, जिसमें तेजी से विकास कार्य हुए हैं. सरकार के चार साल में तो ढाई साल कोरोना एवं विपक्ष की साजिश की वजह से कामकाज प्रभावित होती रही, मगर डेढ़ वर्षों में जो काम हुए हैं वह अपने आप में एक रिकार्ड है.

सर्वजन पेंशन, अबुआ आवास सहित विभिन्न योजनाओं को सरकार की बड़ी उपलब्धि बताते हुए मंत्री हफीजुल हसन कहते हैं कि 60 साल से ऊपर के सभी लोगों को पेंशन देकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. इसी तरह विधवा पेंशन के बारे में निर्णय लेकर एतिहासिक कदम उठाया गया. राज्य सरकार अबुआ आवास के जरिए अपने बलबूते पर 8 लाख पक्का घर बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसकी शुरुआत हो रही है.

रोजगार के मामले में युवा मामलों के मंत्री ने कुछ ऐसी दी सफाईः झारखंड में युवाओं को रोजगार देने के मुद्दे पर हेमंत सरकार घिरती रही है. विपक्ष के साथ साथ बेरोजगार युवा सरकार से नौकरी की मांग को लेकर सड़क पर उतरते रहे हैं. युवा मामले के मंत्री हफीजुल हसन ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि हाल के दिनों में सरकार ने तेजी से नियुक्ति पत्र वितरित की है और आने वाले समय में बड़ी संख्या में चयन प्रक्रिया पूरी होते ही लोगों को नौकरी मिलेगी. कुछ अड़चनें समय समय पर जरूर आईं, जिससे नियुक्तियां प्रभावित हुई. जो विपक्ष सवाल खड़ा कर रहा है उससे जरूर पूछना चाहिए कि केंद्र की मोदी सरकार ने जो वादा किया था उन्होंने कितने लोगों को नौकरी दी.

1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू होकर रहेगा- हफीजुल हसनः मंत्री हफीजुल हसन ने कहा है कि 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति राज्य में लागू होकर रहेगा सरकार के द्वारा ईमानदारी से प्रयास किया जा रहा है. दूसरी बार सदन से इसके संबंध में बिल को पास कराकर राजभवन भेजा गया है. विपक्ष लगातार साजिश करने में जुटी है देश का माहौल कुछ इस तरह से हो गया है कि जिस राज्य में भाजपा की सरकार नहीं है उन राज्यों को परेशान किया जा रहा है.

पर्यटन के क्षेत्र में झारखंड ने काफी विकास किया- मंत्रीः अपने विभाग के कामकाज की सराहना करते हुए मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में झारखंड ने काफी विकास किया है. एक समय था जब नेतरहाट और पतरातू जाने में लोगों को डर लगता था आज जाकर देखिए कितना बदल गया है और आने वाले समय में इसकी भव्यता और देखने को मिलेगी, अब माहौल बदल रहा है. पहले लोग झारखंड आने में डरते थे अब वो समय नहीं है. जिस तरह से सिंगापुर लोग बिना कोई डर भय के साथ जाते हैं उसी तरह झारखंड में पर्यटकों के बीच निडरता लानी होगी इस दिशा में सरकार पहल कर रही है और आने वाले समय यह देखने को जरूर मिलेगा.

मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि भविष्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने मास्टर प्लान तैयार किया है, जिसके तहत पर्यटन स्थलों पर जाने के लिए पर्यटकों को बस सेवा मुहैया कराई जाएगी. पर्यटन विभाग के बस को आप बुक करा लें जिसके लिए पैकेज बन रहा है उसके अनुसार से पर्यटकों को इसका लाभ मिलेगा. विभाग के द्वारा रहने खाने पीने की सारी व्यवस्था की जाएगी. इस योजना को अंतिम रुप दिया जा रहा है.

हेमंत सोरेन का जनता के बीच क्रेज है जिसका लाभ 2024 में मिलेगा- हफीजुल हसनः ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि हेमंत सोरेन का जनता के बीच क्रेज है, जिसका लाभ 2024 में जरूर मिलेगा. जनता यह जानती है कि हेमंत सोरेन काम करना चाहते हैं लेकिन उन्हें काम करने नहीं दिया जा रहा है. झारखंड में सबसे अच्छे मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन को माना जाता है, यहां तक की बीजेपी वाले भी कहते हैं कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हों मगर सरकार बीजेपी की हो. जब मंत्री से पूछा गया कि क्या ऐसी संभावना दिख रही है तो उन्होंने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन बतौर मुख्यमंत्री जनता के बीच छवि बनाने में काफी सफल हुए हैं, अगर इसका सर्वे कराया जाए तो अन्य नेताओं से काफी यह आगे निकल जाएंगे.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर टिप्पणी करते हुए मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि देहात में एक कहावत है कि भागल जनी पर कहीं घर बसता है, वही बाबूलाल मरांडी हैं, जिसपर बीजेपी भरोसा कर रही है. जिस बाबूलाल मरांडी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और अर्जुन मुंडा जैसे नेताओं को बीजेपी ने साइड लाइन कर दिया उनकी हकीकत यह है कि किसी भी सूरत में जनता स्वीकार नहीं करेगी. हेमंत सोरेन के सामने बाबूलाल मरांडी की मार्केट वैल्यू जमीन आसमान जैसा है. पार्टी अपनी जगह है और व्यक्ति का मार्केट वैल्यू अपना होता है, उसमें जितना हेमंत सोरेन का है उसके इर्द गिर्द बाबूलाल मरांडी नहीं हैं.

लोकसभा चुनाव का मुद्दा अलग होगा विधानसभा का अलग- हफीजुल हसनः 2024 के चुनावी जंग में जीत का दावा कर रहे मंत्री हफीजुल हसन का मानना है कि लोकसभा चुनाव का मुद्दा अलग होगा और विधानसभा चुनाव का अलग. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी करीब 65 सीटों पर आगे थी लेकिन विधानसभा चुनाव में 30 सीटों पर सिमट कर रह गई. लोकसभा चुनाव सीटों के बंटवारे को लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व फैसला लेगा. झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही है जल्द ही सभी दलों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें- हेमंत सरकार के चार साल: सीएम पेश करेंगे उपलब्धियों का लेखा जोखा

इसे भी पढ़ें- हेमंत सरकार के 4 साल पूरा होने पर बीजेपी जारी करेगी रिपोर्ट कार्ड, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी देंगे कामकाज का ब्योरा

इसे भी पढ़ें- अलविदा 2023ः हेमंत सरकार के चार साल, चुनौतीपूर्ण रहेगा कार्यकाल का अंतिम वर्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.