रांची: हर सोमवार को कांग्रेस कोटे के मंत्री प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जनसुनवाई करते हैं और जनता की शिकायतें सुनते हैं. जनता की शिकायतों पर ज्यादातर मामलों में मंत्री शिकायतकर्ता के सामने ही समाधान करने की कोशिश करते हैं, जबकि दूसरे विभागों की शिकायतें दूसरे विभाग के सहयोगी मंत्री के पास भेज दी जाती हैं. इस सोमवार भी राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जनसुनवाई की. साथ ही चार दर्जन से अधिक फरियादियों की शिकायतें भी सुनीं.
आज जनता की अधिकतर शिकायतें अधूरे पड़े प्रधानमंत्री आवास योजना को पूरा करने, नये आवास की स्वीकृति देने, ग्रामीण क्षेत्रों की जर्जर सड़कों की मरम्मत करने, निर्माण के बाद भी जलमीनार शुरू नहीं होने से लेकर फिशरीज के छात्र-छात्राओं के लिए मत्स्य से जुड़ी नौकरियां सीमित करने जैसे मामले थे. जनसुनवाई में एक कैंसर मरीज का परिवार इलाज में मदद के लिए आया था, जिसके फाइल को अपने मंतव्य के साथ स्वास्थ्य मंत्री को भेज दी गई. इसी तरह चंदनकियारी से एक फरियादी शिकायत करने आये थे कि 2016-17 के किसान राहत कोष का पैसा अभी तक अन्नदाताओं तक नहीं पहुंचा है, जबकि विभाग द्वारा पैसा दे दिया गया है.
बेड़ो से आया रोचक मामला: बेड़ो से मुकेश कुमार साहू सभी कागजातों के साथ शिकायत लेकर आलमगीर आलम के जनसुनवाई में पहुंचे थे. उनकी शिकायत थी कि उनके गांव में दो भाई गलत तरीके से चीक बड़ाइक (आदिवासी) बनकर सरकारी नौकरी कर रहे हैं. लेकिन जब वे जमीन की खरीद बिक्री करते हैं, तब वे दोनों यदुवंशी क्षत्रिय बन जाते हैं. वे दोनों अब उनके पांच डिसमिल जमीन को भी गलत तरीके से कब्जाना चाहते हैं. इस मामले को सुनने के बाद मंत्री ने जांच कराने के निर्देश दिए हैं.
जनता की शिकायतों से रूबरू होने का मिलता है मौका-आलमगीर आलम: जनसुनवाई के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए आलमगीर आलम ने कहा कि जनसुनवाई काफी लोकप्रिय हो रहा है. जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान की कोशिश होती है. मंत्री ने कहा कि जनसुनवाई से जनता के बीच की शिकायतों को जानने और समझने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि कई शिकायतें दूसरे विभाग की होती हैं. ऐसे में जब कैबिनेट मीटिंग या अन्य जगहों पर दूसरे मंत्रियों से मिलने का उन्हें मौका मिलता है, तब उस वक्त इनकी शिकायतों पर भी वे चर्चा करते हैं. आलमगीर आलम ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान का लक्ष्य है कि राज्य की जनता को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए भटकना न पड़े. इसलिए जनसुनवाई को हर सप्ताह आयोजित किया जा रहा है. अगले सोमवार को राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, कांग्रेस भवन में जनसुनवाई करेंगे.