रांची: मधुपुर विधानसभा उपचुनाव का ऐलान होते ही इस सीट को लेकर जीत के दावे शुरू हो गए हैं. कांग्रेस विधायक दल के नेता और राज्य सरकार में मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि यह सीट जेएमएम का रहा है. इस सीट पर जेएमएम ही प्रत्याशी उतारेगा.
यह भी पढ़ें: साहिबगंज का एक ऐसा गांव जहां बेटी की शादी करने से डरते हैं मां-बाप, जानिये क्यों
भाजपा-आजसू के गठबंधन से नहीं पड़ेगा कोई फर्क
मंत्री ने मधुपुर सीट पर जीत का दावा करते हुए कहा कि सरकार के कामकाज को लेकर वे जनता के बीच जाएंगे. बीजेपी और आजसू के इस बार के उपचुनाव में संयुक्त रूप से चुनाव लड़ने की संभावना पर आलमगीर आलम ने कहा कि इसका कोई खास असर नहीं पड़ेगा. कांग्रेस, झामुमो और राजद एकजुटता के साथ चुनाव मैदान में उतरकर इस सीट को पाने में फिर सफल होगी.
17 अप्रैल को उपचुनाव, 2 मई को नतीजे
मधुपुर सीट मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद खाली हुई थी. इस सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव होगा. दो मई को उपचुनाव के नतीजे घोषित होंगे. जेएमएम ने पहले ही हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हफिजुल हसन अंसारी को बगैर निर्वाचन मंत्री पद का शपथ दिलाकर यह साफ कर दिया था कि वह यहां से बतौर जेएमएम प्रत्याशी मौदान में उतरेंगे. हफिजुल अंसारी वर्तमान में हेमंत सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हैं.