रांची: झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर राज्य की जनता से शुक्रवार को अपील की है. उन्होंने कहा है कि लोग अपने घरों में रहें और अपने आसपास के लोगों समेत अपने रिश्तेदारों को भी घर में रहने की सलाह दें.
मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि इस संकट की घड़ी में सबको एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ खड़े होने की जरूरत है, तभी इस लड़ाई को जीता जा सकता है. उन्होंने बताया कि खबरें यह भी आ रही हैं कि पुलिस प्रशासन के आने पर लोग दुकानें बंद कर देते हैं और घरों के अंदर चले जाते हैं, जैसे ही पुलिस प्रशासन के लोग वहां से जाते हैं दुकानदार दुकान खोल लेते हैं, जो इस तरह का काम कर रहे हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. ऐसे में लोग पुलिस प्रशासन को नहीं खुद को धोखा दे रहे हैं.
आलमगीर आलम ने लोगों को सख्ती से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है, ताकि कोरोना वायरस से बचाव को संभव बनाया जा सके. उन्होंने कहा है कि आम जनता तक जरूरी चीजें मुहैया कराने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, इसलिए लोग घबराएं नहीं और घरों से बाहर नहीं निकले, सरकार आम लोगों के सहयोग के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
इसे भी पढ़ें:- कोरोना से निपटने के लिए रांची सांसद ने एक करोड़ देने की अनुशंसा की, बांट रहे हैं फूड पैकेट
मंत्री ने जनता से अपील की है कि अगर कहीं कालाबाजारी हो रही है, तो इसकी भी सूचना पुलिस प्रशासन को दें, साथ ही अगर किसी मरीज की भी जानकारी मिलती है, तो उनकी भी जानकारी प्रशासन को दें, ताकि कोरोना वायरस से बचाव की मुहिम में सभी शामिल हो सके और इससे बचाव किया जा सके.