रांची: सर्दी अपना रंग दिखाने लगी है. कनकनी बढ़ गई है. अहले सुबह और सूरज ढलने के बाद कंपकंपी का एहसास होने लगा है. शहरी क्षेत्र के बाहर वाले इलाकों में कनकनी ज्यादा महसूस की जा रही है. इसका जनजीवन पर भी असर दिखने लगा है. सुबह के वक्त ग्रामीण इलाकों से सब्जियां लेकर शहर आने वाले किसानों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है.
मौसम केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 7.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान गढ़वा में रिकॉर्ड हुआ है. सुकून देने वाली बात यह है कि धूप खिलने की वजह से न्यूनतम और अधिकतम तापमान के बीच अच्छा खासा गैप रह रहा है. अबतक अधिकतम तापमान का औसत 22 से 28 डिग्री के बीच रिकॉर्ड हुआ है. इसकी वजह से धूप निकलने के बाद लोगों को ज्यादा दिक्कत नहीं हो रही है.
- — Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) December 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) December 14, 2023
">— Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) December 14, 2023
मौसम केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिनों तक सुबह के वक्त कोहरा या धुंध देखने को मिल सकता है. लिहाजा, सुबह और देर शाम के बाद सावधानी बरतने की जरुरत है. थोड़ी भी लापरवाही होने से शरीर पर ठंड का असर पड़ सकता है. चिकित्सकों के मुताबिक इस मौसम में दिल की बीमारी और रक्तचाप वाले मरीजों को ज्यादा सावधान रहने की जरुरत है. ऐसे मौसम में रक्तचाप बढ़ने का खतरा रहता है. इसकी वजह से हार्ट अटैक या स्ट्रोक आ सकता है. इसलिए समय पर दवाई लेने और ठंड से बचने की सलाह दी गई है.
किन जिलों में गिरा है न्यूनतम पारा: मौसम केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देवघर, धनबाद, कोडरमा, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, बोकारो, रांची, खूंटी, गुमला और सिमडेगा में न्यूनतम पारा 9 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है. जबकि रामगढ़ का पारा 8 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा है. आने वाले दिनों में चतरा, गढ़वा, पलामू और सिमडेगा में पारा 8 डिग्री तक जा सकता है. प्रमुख शहरों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में रांची में 9 डिग्री सेल्सियस, जमशेदपुर में 12.4 डिग्री सेल्सियस, बोकारो में 9.5 डिग्री सेल्सियस, देवघर में 9.4 डिग्री सेल्सियस और धनबाद का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा है.
ये भी पढ़ें-
अगले सात दिनों तक झारखंड के आसमान में छाए रहेंगे बादल, गरज के साथ बारिश की संभावना, जानिए ये है वजह
दिवाली के साथ झारखंड में ठंड ने भी मारी एंट्री, जानिए छठ के दौरान कैसा रहेगा मौसम का मिजाज