रांचीः उग्रवादी संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति) के द्वारा एक पत्र जारी कर जमीन कारोबारियों और भू-माफिया को चेतावनी दी गई है. संगठन के अनुसार आदिवासी जमीनों को अंचल, थाना और भू माफियाओं के द्वारा जबरन या फिर जाली कागज बनाकर कब्जा किया जा रहा है. ऐसे लोगों को कठोर सजा देने की बात संगठन के द्वारा कही गई है.
ये भी पढ़ेंः नक्सली संगठन टीएसपीसी ने अपराधियों पर साधा निशाना, संगठन को बदनाम करने वालों पर कार्रवाई की कही बात
पत्र में दी गई है धमकीः टीएसपीसी के मध्य सब जोनल कमेटी के अरविंद जी के द्वारा पत्र में यह लिखा गया है कि संगठन के पास लगातार गरीब रैयत यह शिकायत लेकर आ रहे हैं कि उनके जमीनों पर अंचल, थाना और भू-माफियाओं के द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है. जो लोग अपनी जमीन नहीं देना चाहते हैं उनके जाली कागजात बनवाकर दबंगों के द्वारा उस पर कब्जा कर लिया जा रहा है. पत्र में यह भी लिखा गया है कि रांची के बुढ़मू, ठाकुरगांव, रातू, कांके, पिठोरिया, ओरमांझी और चंदवे के आस पास काम कर रहे भू-माफियाओं को यह कड़ी चेतावनी दी जाती है कि संगठन उन्हें चिन्हित कर उनके ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई करेगा. संगठन ने सरकारी कर्मचारियों को भी यह धमकी दी है कि अगर वह मूल रैयतों के जमीन के लूट में भू-माफियाओं का साथ दे रहे हैं तो उन्हें भी संगठन चिन्हित कर सजा देगी.
निलय कॉलेज के पास की गई थी गोलीबारीः टीएसपीसी संगठन के द्वारा जारी किए गए पत्र को लेकर रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि यह सही है कि कई स्थानों पर टीएसपीसी संगठन के नाम पर पर्चे जारी किए गए हैं. कुछ लोगों को अरविंद जी के नाम पर फोन भी आए हैं. बीते मंगलवार को निलय कॉलेज के पास भी इसी संगठन के द्वारा गोलीबारी की गई थी. मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई है.
जांच में जुटी है पुलिसः ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पर्चा जारी करने और गोलीबारी दोनों में ही मामले की तफ्तीश की जा रही है. एक टीम का गठन कर इस ग्रुप के लोगों को गिरफ्तार करने का प्रयास भी किया जा रहा है. पुलिस यह भी जानकारी जुटा रही है कि अरविंद जी नाम का सदस्य वाकई संगठन से जुड़ा हुआ है या फिर किसी आपराधिक गुट के द्वारा इस तरह के पर्चे जारी किए जा रहे हैं.