ETV Bharat / state

रांची: शराब कांड में मिढा बंधुओं की हुई गिरफ्तारी, CID ने किया अरेस्ट - रांची में दावत रेस्टोरेंट के संचालक गिरफ्तार

रांची में दावत रेस्टोरेंट के संचालक विरेंद्र मिढा और सुनील मिढा को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी सीआईडी ने की है. 2017 में इन दोनों के रेस्टोरेंट से भारी मात्रा में शराब बरामद की थी.

CID
सीआईडी
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 9:35 PM IST

रांची: सीआईडी ने रांची के दावत रेस्टोरेंट के संचालक विरेंद्र मिढा और सुनील मिढा को गिरफ्तार कर लिया है. 2017 में छापेमारी के दौरान मिढा बंधुओं के रेस्टोरेंट और फ्लैट से भारी मात्रा में शराब जब्त की गई थी. बता दें कि 10 सितंबर 2017 को रांची पुलिस ने छापेमारी कर दावत इन रेस्टोरेंट और रामा इंक्लेव के फ्लैट नंबर 302 में छापेमारी कर अंग्रेजी शराब की खेंप भारी मात्रा में बरामद की थी. सीआईडी ने जांच के बाद इस मामले में नामजद अभियुक्त विरेद्र मिढा और उसके भाई सुनील मिढा को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: साइबर अपराधियों ने किया पंजाब के पुलिस के अधिकारी को ट्रैप करने का प्रयास, 10 गिरफ्तार

सुनील इस कांड में गैरनाजमद आरोपी था. सीआईडी एडीजी अनिल पालटा के मुताबिक इस मामले में आरोपियों ने अपने बचाव में दावत इन रेस्टोरेंट और फ्लैट नंबर 302 का लीज एग्रीमेंट तैयार कराया था, यह लीज एग्रीमेंट जांच में फर्जी पाई गई. सीआईडी ने नकली और अवैध शराब के तस्करी और उससे हुई मौतों से जुड़े कई कांड बंद कर दिए हैं. सितंबर 2017 में रांची में प्रहलाद सिंधिया के द्वारा बेचे जाने वाले अवैध शराब से डोरंडा, सुखदेवनगर समेत अन्य इलाकों में 20 से अधिक मौते हुई थीं. शराब कांड में मौत के बाद राज्यभर में अवैध शराब के सारे मामलों में सीआईडी जांच शुरू हुई थी. कुछ मामलों में आरोपियों को सजा भी हुई, वहीं सीआईडी को अधिकांश मामलों में कोई साक्ष्य नहीं मिला. ऐसे में सीआईडी एडीजी ने समीक्षा के बाद अधिकांश केस बंद करने का आदेश दिया है.

रांची: सीआईडी ने रांची के दावत रेस्टोरेंट के संचालक विरेंद्र मिढा और सुनील मिढा को गिरफ्तार कर लिया है. 2017 में छापेमारी के दौरान मिढा बंधुओं के रेस्टोरेंट और फ्लैट से भारी मात्रा में शराब जब्त की गई थी. बता दें कि 10 सितंबर 2017 को रांची पुलिस ने छापेमारी कर दावत इन रेस्टोरेंट और रामा इंक्लेव के फ्लैट नंबर 302 में छापेमारी कर अंग्रेजी शराब की खेंप भारी मात्रा में बरामद की थी. सीआईडी ने जांच के बाद इस मामले में नामजद अभियुक्त विरेद्र मिढा और उसके भाई सुनील मिढा को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: साइबर अपराधियों ने किया पंजाब के पुलिस के अधिकारी को ट्रैप करने का प्रयास, 10 गिरफ्तार

सुनील इस कांड में गैरनाजमद आरोपी था. सीआईडी एडीजी अनिल पालटा के मुताबिक इस मामले में आरोपियों ने अपने बचाव में दावत इन रेस्टोरेंट और फ्लैट नंबर 302 का लीज एग्रीमेंट तैयार कराया था, यह लीज एग्रीमेंट जांच में फर्जी पाई गई. सीआईडी ने नकली और अवैध शराब के तस्करी और उससे हुई मौतों से जुड़े कई कांड बंद कर दिए हैं. सितंबर 2017 में रांची में प्रहलाद सिंधिया के द्वारा बेचे जाने वाले अवैध शराब से डोरंडा, सुखदेवनगर समेत अन्य इलाकों में 20 से अधिक मौते हुई थीं. शराब कांड में मौत के बाद राज्यभर में अवैध शराब के सारे मामलों में सीआईडी जांच शुरू हुई थी. कुछ मामलों में आरोपियों को सजा भी हुई, वहीं सीआईडी को अधिकांश मामलों में कोई साक्ष्य नहीं मिला. ऐसे में सीआईडी एडीजी ने समीक्षा के बाद अधिकांश केस बंद करने का आदेश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.