ETV Bharat / state

Merry Christmas 2021: ईसाई समुदाय ने मनाया प्रभु यीशु के जन्म का उत्सव, शांति का संदेश दे बोले- मैरी क्रिसमस

दुनिया भर में ईसाई समुदाय के लोग 25 दिसंबर शनिवार को प्रभु यीशु का जन्मदिवस मना रहे हैं. इसको लेकर रांची सेंट जेवियर कॉलेज रोमन कैथोलिक चर्च में देर रात कार्यक्रम हुआ. ईसाई समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को मैरी क्रिसमस बोल शुभकामना दी.

christmas celebration in ranchi
प्रभु यीशु का जन्मदिवस
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 10:08 AM IST

रांचीः दुनिया भर में ईसाई समुदाय के लोग 25 दिसंबर शनिवार को प्रभु यीशु का जन्मदिवस मना रहे हैं. रांची समेत पूरे झारखंड में भी इसको लेकर ईसाई समुदाय के लोगों में जश्न का माहौल है. देर रात 12 बजे रांची मेन रोड स्थित सेंट जेवियर्स कॉलेज के रोमन कैथोलिक चर्च में प्रभु यीशु के जन्म की खुशी मनाने बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग पहुंचे. प्रार्थना में भाग लिया, पारंपरिक गीत गाए और एक दूसरे को मेरी क्रिसमस बोल बधाई दी. साथ ही दुनिया भर के लोगों को प्रभु यीशु का शांति संदेश सुनाया.

ये भी पढ़ें- Christmas 2021: सीएम हेमंत सोरेन ने आर्चबिशप हाउस में किए बालक यीशु के दर्शन, एहतियात के साथ पर्व मनाने की अपील


बता दें कि रांची के रोमन कैथोलिक चर्च में रात 12:00 बजे भगवान यीशु का जन्म उत्सव मनाया गया. प्रभु के जन्म की मान्यता के अनुसार फादर उन्हें चरणी से निकालकर श्रद्धालुओं के सामने ले आए. इसके बाद श्रद्धालुओं में एक दूसरे को मैरी क्रिसमस बोलकर बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. लोगों ने एक दूसरे के बेहतर भविष्य की कामना भी की. इसी के साथ लोग जश्न में डूब गए. सुबह रांची समेत प्रदेश भर के चर्च में प्रार्थना सभा आयोजित की गईं. कलीसिया के कडरू और सामलोंग चर्च में भी उत्सव मनाया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

क्या बोले ईसाई समाज के लोग

रांची सेंट जेवियर कॉलेज रोमन कैथोलिक चर्च में क्रिसमस मनाने पहुंचीं ज्योति डेविड ने बताया कि मान्यता है कि भगवान यीशु के जन्म के बाद दुनिया से अज्ञान का अंधकार खत्म हो गया था. इसी की याद में हम हर साल क्रिसमस पर प्रभु यीशु के जन्म दिवस मनाते हैं और समाज में रहने वाले सभी लोगों के जीवन से अंधकार खत्म हो जाए, इसकी प्रार्थना करते हैं.

christmas celebration in ranchi
प्रभु यीशु का जन्मदिवस
भगवान यीशु के जन्म की प्रार्थना में पहुंचे विजय डेविड का कहना था कि प्रभु यीशु का जन्म जब हुआ था तब हर तरफ खुशियां ही खुशियां थीं. यदि इंसान अपने जीवन में अच्छी बातों को अपनाता है तो प्रभु यीशु उनके जीवन में सिर्फ खुशियां ही खुशियां डालते हैं.

नेक और सच्चाई की राह पर चलने की अपील

प्रभु यीशु का जन्म दिवस मनाने पहुंचीं डॉ. निर्मला नाग ने बताया कि क्रिसमस डे के दिन ईसाई समुदाय एकजुट होता है और भाईचारे का संदेश देता है. आज के दिन ही मुक्तिदाता प्रभु यीशु ने एक चरनी (गौशाला) में जन्म लिया था. बाद में उन्होंने संसार को शांति का संदेश दिया. वहीं डॉ. रजनी पुष्पा का कहना है की प्रभु यीशु का संदेश है कि इंसान नेक और सच्चाई के रास्ते पर चले. उन्होंने बताया कि प्रभु यीशु का जन्म फिलीपिंस के बेथलहम में हुआ था. उनकी मां का नाम मैरी था.

christmas celebration in ranchi
प्रभु यीशु का जन्मदिवस

ये भी पढ़ें-रामकृष्ण मिशन के मठों में क्यों मनाया जाता है क्रिसमस, यह जानना जरूरी है

कुछ लोग कोरोना के खतरे से रहे बेफिक्र

क्रिसमस पर्व पर भी कोरोना का साया रहा. लोगों की जहन में कोरोना का खौफ था. नतीजतन लोग अलर्ट थे और कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते नजर आ रहे थे. ज्यादातर लोगों ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया, लेकिन कुछ लापरवाह यहां भी थे, जो साथ वालों को खतरे में डालते नजर आए और कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते नजर आए. जबकि चर्च प्रबंधन की ओर से श्रद्धालुओं से सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की जा रही थी.

christmas celebration in ranchi
प्रभु यीशु का जन्मदिवस

मैरी क्रिसमस का उल्लेख

क्रिसमस डे पर लोग मैरी क्रिसमस क्यों कहते हैं. इसका सटीक पता नहीं है, लेकिन विश यू ए मैरी क्रिसमस शब्द का उल्लेख 1843 चार्ल्स डिफेंस के उपन्यास ए क्रिसमस कैरल में मिलता है. बाद में इसकी लोकप्रियता बढ़ती गई और जल्द ही यह वाक्य क्रिसमस कार्डों पर दिखाई देने लगा.

christmas in ranchi
यीशु का जन्मदिवस

इसके अलावा एक मान्यता यह है कि रोमन लोग 25 दिसंबर को सूर्य के जन्मदिन के रूप में मनाते हैं, ईसा मसीह के जन्म का तारीख सही से पता न होने के बीच पश्चिम ईसाई चर्च में चौथी शताब्दी में 25 दिसंबर को ही प्रभु यीशु के जन्मदिन के रूप में मान्यता दे दी, तब से इसी दिन क्रिसमस मनाया जा रहा है. ईसाई समाज के लोग इस दिन क्रिसमस ट्री सजाते हैं, चर्चों को सजाया जाता है. प्रार्थना सभाएं आयोजित की जाती हैं और पारंपरिग गीत गाए जाते हैं. 1870 में अमेरिका ने इस दिन फेडरल हॉलीडे घोषित किया.

रांचीः दुनिया भर में ईसाई समुदाय के लोग 25 दिसंबर शनिवार को प्रभु यीशु का जन्मदिवस मना रहे हैं. रांची समेत पूरे झारखंड में भी इसको लेकर ईसाई समुदाय के लोगों में जश्न का माहौल है. देर रात 12 बजे रांची मेन रोड स्थित सेंट जेवियर्स कॉलेज के रोमन कैथोलिक चर्च में प्रभु यीशु के जन्म की खुशी मनाने बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग पहुंचे. प्रार्थना में भाग लिया, पारंपरिक गीत गाए और एक दूसरे को मेरी क्रिसमस बोल बधाई दी. साथ ही दुनिया भर के लोगों को प्रभु यीशु का शांति संदेश सुनाया.

ये भी पढ़ें- Christmas 2021: सीएम हेमंत सोरेन ने आर्चबिशप हाउस में किए बालक यीशु के दर्शन, एहतियात के साथ पर्व मनाने की अपील


बता दें कि रांची के रोमन कैथोलिक चर्च में रात 12:00 बजे भगवान यीशु का जन्म उत्सव मनाया गया. प्रभु के जन्म की मान्यता के अनुसार फादर उन्हें चरणी से निकालकर श्रद्धालुओं के सामने ले आए. इसके बाद श्रद्धालुओं में एक दूसरे को मैरी क्रिसमस बोलकर बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. लोगों ने एक दूसरे के बेहतर भविष्य की कामना भी की. इसी के साथ लोग जश्न में डूब गए. सुबह रांची समेत प्रदेश भर के चर्च में प्रार्थना सभा आयोजित की गईं. कलीसिया के कडरू और सामलोंग चर्च में भी उत्सव मनाया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

क्या बोले ईसाई समाज के लोग

रांची सेंट जेवियर कॉलेज रोमन कैथोलिक चर्च में क्रिसमस मनाने पहुंचीं ज्योति डेविड ने बताया कि मान्यता है कि भगवान यीशु के जन्म के बाद दुनिया से अज्ञान का अंधकार खत्म हो गया था. इसी की याद में हम हर साल क्रिसमस पर प्रभु यीशु के जन्म दिवस मनाते हैं और समाज में रहने वाले सभी लोगों के जीवन से अंधकार खत्म हो जाए, इसकी प्रार्थना करते हैं.

christmas celebration in ranchi
प्रभु यीशु का जन्मदिवस
भगवान यीशु के जन्म की प्रार्थना में पहुंचे विजय डेविड का कहना था कि प्रभु यीशु का जन्म जब हुआ था तब हर तरफ खुशियां ही खुशियां थीं. यदि इंसान अपने जीवन में अच्छी बातों को अपनाता है तो प्रभु यीशु उनके जीवन में सिर्फ खुशियां ही खुशियां डालते हैं.

नेक और सच्चाई की राह पर चलने की अपील

प्रभु यीशु का जन्म दिवस मनाने पहुंचीं डॉ. निर्मला नाग ने बताया कि क्रिसमस डे के दिन ईसाई समुदाय एकजुट होता है और भाईचारे का संदेश देता है. आज के दिन ही मुक्तिदाता प्रभु यीशु ने एक चरनी (गौशाला) में जन्म लिया था. बाद में उन्होंने संसार को शांति का संदेश दिया. वहीं डॉ. रजनी पुष्पा का कहना है की प्रभु यीशु का संदेश है कि इंसान नेक और सच्चाई के रास्ते पर चले. उन्होंने बताया कि प्रभु यीशु का जन्म फिलीपिंस के बेथलहम में हुआ था. उनकी मां का नाम मैरी था.

christmas celebration in ranchi
प्रभु यीशु का जन्मदिवस

ये भी पढ़ें-रामकृष्ण मिशन के मठों में क्यों मनाया जाता है क्रिसमस, यह जानना जरूरी है

कुछ लोग कोरोना के खतरे से रहे बेफिक्र

क्रिसमस पर्व पर भी कोरोना का साया रहा. लोगों की जहन में कोरोना का खौफ था. नतीजतन लोग अलर्ट थे और कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते नजर आ रहे थे. ज्यादातर लोगों ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया, लेकिन कुछ लापरवाह यहां भी थे, जो साथ वालों को खतरे में डालते नजर आए और कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते नजर आए. जबकि चर्च प्रबंधन की ओर से श्रद्धालुओं से सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की जा रही थी.

christmas celebration in ranchi
प्रभु यीशु का जन्मदिवस

मैरी क्रिसमस का उल्लेख

क्रिसमस डे पर लोग मैरी क्रिसमस क्यों कहते हैं. इसका सटीक पता नहीं है, लेकिन विश यू ए मैरी क्रिसमस शब्द का उल्लेख 1843 चार्ल्स डिफेंस के उपन्यास ए क्रिसमस कैरल में मिलता है. बाद में इसकी लोकप्रियता बढ़ती गई और जल्द ही यह वाक्य क्रिसमस कार्डों पर दिखाई देने लगा.

christmas in ranchi
यीशु का जन्मदिवस

इसके अलावा एक मान्यता यह है कि रोमन लोग 25 दिसंबर को सूर्य के जन्मदिन के रूप में मनाते हैं, ईसा मसीह के जन्म का तारीख सही से पता न होने के बीच पश्चिम ईसाई चर्च में चौथी शताब्दी में 25 दिसंबर को ही प्रभु यीशु के जन्मदिन के रूप में मान्यता दे दी, तब से इसी दिन क्रिसमस मनाया जा रहा है. ईसाई समाज के लोग इस दिन क्रिसमस ट्री सजाते हैं, चर्चों को सजाया जाता है. प्रार्थना सभाएं आयोजित की जाती हैं और पारंपरिग गीत गाए जाते हैं. 1870 में अमेरिका ने इस दिन फेडरल हॉलीडे घोषित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.