ETV Bharat / state

रांची में पुरुषों का प्रदर्शनः देश में पुरुष आयोग और हेल्पलाइन नंबर जारी करने की मांग - झारखंड न्यूज

International Men's Day 2023. देश में पुरुष आयोग और हेल्पलाइन नंबर जारी करने की मांग पर रांची में पुरुषों का प्रदर्शन देखने को मिला. अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर रैली निकाल कर उन्होंने सरकार से अपनी मांगें रखीं.

Men protest in Ranchi demanding Mens Commission and helpline number release
Men protest in Ranchi demanding Mens Commission and helpline number release
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 19, 2023, 5:19 PM IST

Updated : Nov 19, 2023, 7:46 PM IST

रांची में अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर रैली

रांची: अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर आज राजधानी रांची में समाज के उन पुरुषों ने प्रदर्शन किया जो किसी न किसी रूप में महिलाओं द्वारा प्रताड़ित किये गए हैं. महिलाओं के लिए बनें विशेष कानूनी प्रावधान की तरह पुरुषों के लिए भी विशेष कानून, आयोग और हेल्पलाइन नम्बर जारी करने की मांग इन पुरुषों की है.

इसे भी पढ़ें- International Mens Day: पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने किया पत्रिका का विमोचन, पुरुष आयोग के गठन की मांग

सेव इंडियन फैमिली की झारखंड इकाई द्वारा परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक पर किये गए इस प्रदर्शन का उद्देश्य एक तरफ जहां के महिला प्रताड़ना को लेकर पुरुषों को जागरूक करना है. वहीं सरकार के समक्ष यह मांग भी मजबूती से रखने का है कि सिर्फ महिलाएं प्रताड़ित नहीं होती बल्कि पुरुष भी घरेलू हिंसा, महिला प्रताड़ना और धारा 498 (A) के दुरुपयोग का शिकार होते हैं.

पुरुष आयोग बनना बेहद जरूरी- प्रह्लादः सेव इंडियन फैमिली के झारखंड इकाई के हेड प्रह्लाद ने कहा कि आज देश में महिलाओं द्वारा प्रताड़ना और घरेलू हिंसा की वजह से बड़ी संख्या में पुरुष आत्महत्या कर रहे हैं. दहेज प्रथा रोकने के लिए बना कानून 498A के दुरुपयोग से तंग आकर हर चार मिनट पर एक पुरुष आत्महत्या कर ले रहा है. ऐसे में महिला आयोग की तरह देश और राज्य में पुरुष आयोग, काउंसिलिंग सेंटर और पुरुष हेल्पलाइन नम्बर सरकारी स्तर पर जारी होना बेहद जरूरी है.

प्रह्लाद ने कहा कि आज जिस तरह से पुरुष हिंसा के शिकार हो रहे हैं, उनके लिए भी क़ानून बनना चाहिए. दहेज प्रथा रोकने के लिए बने कानून 498 (A) के दुरुपयोग का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि परिवार को टूटने से बचाने के लिए इस कानून की जरूरत पर पुनर्विचार हो और इसे जमानतीय यानी बेलेबल बनाया जाए.

सार्वजनिक किया सेव इंडियन फैमिली का हेल्पलाइन नंबरः अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर सेव इंडियन फैमिली की झारखंड इकाई ने रविवार को अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन के दौरान फिर एक बार अपना पुरुष हेल्पलाइन नंबर जारी किया. सेव इंडियन फैमिली ने महिलाओं की किसी भी तरह के प्रताड़ना, घरेलू हिंसा की स्थिति में बेझिझक होकर इस नंबर 8882498498 पर कॉल करने की अपील की और कहा कि आपको इसके बाद संस्था द्वारा मदद दी जाएगी. अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर सेव इंडियन फैमिली के इस प्रदर्शन में समीर कुमार झा, रमेश पाठक, अक्षय अग्रवाल, नरेंद्र पाठक, चंदेश्वर, निमेष, आलोक रंजन, विकास महतो सहित बड़ी संख्या में महिला प्रताड़ित पुरुषों ने भाग लिया.

रांची में अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर रैली

रांची: अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर आज राजधानी रांची में समाज के उन पुरुषों ने प्रदर्शन किया जो किसी न किसी रूप में महिलाओं द्वारा प्रताड़ित किये गए हैं. महिलाओं के लिए बनें विशेष कानूनी प्रावधान की तरह पुरुषों के लिए भी विशेष कानून, आयोग और हेल्पलाइन नम्बर जारी करने की मांग इन पुरुषों की है.

इसे भी पढ़ें- International Mens Day: पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने किया पत्रिका का विमोचन, पुरुष आयोग के गठन की मांग

सेव इंडियन फैमिली की झारखंड इकाई द्वारा परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक पर किये गए इस प्रदर्शन का उद्देश्य एक तरफ जहां के महिला प्रताड़ना को लेकर पुरुषों को जागरूक करना है. वहीं सरकार के समक्ष यह मांग भी मजबूती से रखने का है कि सिर्फ महिलाएं प्रताड़ित नहीं होती बल्कि पुरुष भी घरेलू हिंसा, महिला प्रताड़ना और धारा 498 (A) के दुरुपयोग का शिकार होते हैं.

पुरुष आयोग बनना बेहद जरूरी- प्रह्लादः सेव इंडियन फैमिली के झारखंड इकाई के हेड प्रह्लाद ने कहा कि आज देश में महिलाओं द्वारा प्रताड़ना और घरेलू हिंसा की वजह से बड़ी संख्या में पुरुष आत्महत्या कर रहे हैं. दहेज प्रथा रोकने के लिए बना कानून 498A के दुरुपयोग से तंग आकर हर चार मिनट पर एक पुरुष आत्महत्या कर ले रहा है. ऐसे में महिला आयोग की तरह देश और राज्य में पुरुष आयोग, काउंसिलिंग सेंटर और पुरुष हेल्पलाइन नम्बर सरकारी स्तर पर जारी होना बेहद जरूरी है.

प्रह्लाद ने कहा कि आज जिस तरह से पुरुष हिंसा के शिकार हो रहे हैं, उनके लिए भी क़ानून बनना चाहिए. दहेज प्रथा रोकने के लिए बने कानून 498 (A) के दुरुपयोग का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि परिवार को टूटने से बचाने के लिए इस कानून की जरूरत पर पुनर्विचार हो और इसे जमानतीय यानी बेलेबल बनाया जाए.

सार्वजनिक किया सेव इंडियन फैमिली का हेल्पलाइन नंबरः अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर सेव इंडियन फैमिली की झारखंड इकाई ने रविवार को अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन के दौरान फिर एक बार अपना पुरुष हेल्पलाइन नंबर जारी किया. सेव इंडियन फैमिली ने महिलाओं की किसी भी तरह के प्रताड़ना, घरेलू हिंसा की स्थिति में बेझिझक होकर इस नंबर 8882498498 पर कॉल करने की अपील की और कहा कि आपको इसके बाद संस्था द्वारा मदद दी जाएगी. अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर सेव इंडियन फैमिली के इस प्रदर्शन में समीर कुमार झा, रमेश पाठक, अक्षय अग्रवाल, नरेंद्र पाठक, चंदेश्वर, निमेष, आलोक रंजन, विकास महतो सहित बड़ी संख्या में महिला प्रताड़ित पुरुषों ने भाग लिया.

Last Updated : Nov 19, 2023, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.