ETV Bharat / state

डीएसपीएमयू में यूजी और पीजी की परीक्षा को लेकर बैठक, लिए गए कई अहम फैसले

कुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा ने डीएसपीएमयू में सामाजिक विज्ञान संकाय की परीक्षाओं को लेकर बैठक की. बैठक में जून में अंतर्गत आयोजित की जानेवाली यूजी और पीजी की ऑनलाइन परीक्षा को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान विभाग के अध्यक्षों को कुलपति ने कई निर्देश दिए.

meeting on ug and pg examination in dspmu in ranchi
डीएसपीएमयू
author img

By

Published : May 24, 2021, 7:23 PM IST

रांची: श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू), रांची में सामाजिक विज्ञान संकाय की परीक्षाओं को लेकर पूर्व से निर्धारित ऑनलाइन बैठक कुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में जून में विश्वविद्यालय के अंतर्गत आयोजित की जानेवाली यूजी और पीजी की ऑनलाइन परीक्षा से संबंधित सामाजिक विज्ञान संकाय के विभिन्न विभागों के अध्यक्ष के साथ चर्चा की गई. इससे पहले इन्ही परीक्षाओं को लेकर वोकेशनल, विज्ञान संकाय, मानविकी संकाय और परीक्षा बोर्ड की बैठक कुलपति सत्यनारायण मुंडा की अध्यक्षता में आयोजित की जा चुकी है.

इसे भी पढे़ं: RMC में मेयर और नगर आयुक्त के बीच गहराया विवाद, खामियाजा भुगतने को जनता मजबूर

बैठक में इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान और मनोविज्ञान आदि विभागों के परीक्षा संचालन से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई. कुलपति सत्यनारायण मुंडा की अध्यक्षता में कुलसचिव डॉ अजय कुमार चौधरी ने बैठक का संचालन किया और परीक्षा को लेकर सभी की राय ली गई. कुलपति सत्यनारायण मुंडा ने कहा कि परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय ने विगत 15 दिनों में सभी संकायों के विभागाध्यक्ष के साथ सभी पहलुओं पर गहन चर्चा की है, सभी के सहयोग से जून से होने वाली परीक्षाओं को ऑनलाइन सफलतापूर्वक कराने के लिए प्रयास जारी है, सामाजिक विज्ञान संकाय की ऑनलाइन परीक्षाओं की पद्धति भी अन्य संकाय की तरह वस्तुनिष्ठ, बहुविकल्पीय और विषयनिष्ठ प्रकृति के होंगे, परीक्षा के लिए दो घंटे का समय निर्धारित रहेगा. उन्होंने कहा कि परीक्षा की सारी प्रक्रियाओं में प्रश्नपत्र, टीचिंग मेटेरियल जैसे विषयों के भी विभागों के अध्यक्ष के साथ तय समय सीमा के अंदर देने पर सहमति बनी है, ताकि ऑनलाइन परीक्षा निर्धारित समय सीमा के अंदर ली जा सके.

विभागों की जिम्मेदारी तय
कुलपति ने होने वाले परीक्षा के लिए विभागों की जिम्मेदारी तय की है. इसके अन्तर्गत विभाग ऑनलाइन माध्यम से पाठ्यक्रम पूरा कर परीक्षा के संचालन में शामिल रहेंगे. ऑनलाइन बैठक में कुलपति सत्यनारायण मुंडा, कुलसचिव अजय कुमार चौधरी, डीएसडब्लू नमिता सिंह, प्रॉक्टर दिनेश तिर्की, वित्त अधिकारी कालिंदी कुमारी के अलावा विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय के अध्यक्ष मौजूद थे.

रांची: श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू), रांची में सामाजिक विज्ञान संकाय की परीक्षाओं को लेकर पूर्व से निर्धारित ऑनलाइन बैठक कुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में जून में विश्वविद्यालय के अंतर्गत आयोजित की जानेवाली यूजी और पीजी की ऑनलाइन परीक्षा से संबंधित सामाजिक विज्ञान संकाय के विभिन्न विभागों के अध्यक्ष के साथ चर्चा की गई. इससे पहले इन्ही परीक्षाओं को लेकर वोकेशनल, विज्ञान संकाय, मानविकी संकाय और परीक्षा बोर्ड की बैठक कुलपति सत्यनारायण मुंडा की अध्यक्षता में आयोजित की जा चुकी है.

इसे भी पढे़ं: RMC में मेयर और नगर आयुक्त के बीच गहराया विवाद, खामियाजा भुगतने को जनता मजबूर

बैठक में इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान और मनोविज्ञान आदि विभागों के परीक्षा संचालन से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई. कुलपति सत्यनारायण मुंडा की अध्यक्षता में कुलसचिव डॉ अजय कुमार चौधरी ने बैठक का संचालन किया और परीक्षा को लेकर सभी की राय ली गई. कुलपति सत्यनारायण मुंडा ने कहा कि परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय ने विगत 15 दिनों में सभी संकायों के विभागाध्यक्ष के साथ सभी पहलुओं पर गहन चर्चा की है, सभी के सहयोग से जून से होने वाली परीक्षाओं को ऑनलाइन सफलतापूर्वक कराने के लिए प्रयास जारी है, सामाजिक विज्ञान संकाय की ऑनलाइन परीक्षाओं की पद्धति भी अन्य संकाय की तरह वस्तुनिष्ठ, बहुविकल्पीय और विषयनिष्ठ प्रकृति के होंगे, परीक्षा के लिए दो घंटे का समय निर्धारित रहेगा. उन्होंने कहा कि परीक्षा की सारी प्रक्रियाओं में प्रश्नपत्र, टीचिंग मेटेरियल जैसे विषयों के भी विभागों के अध्यक्ष के साथ तय समय सीमा के अंदर देने पर सहमति बनी है, ताकि ऑनलाइन परीक्षा निर्धारित समय सीमा के अंदर ली जा सके.

विभागों की जिम्मेदारी तय
कुलपति ने होने वाले परीक्षा के लिए विभागों की जिम्मेदारी तय की है. इसके अन्तर्गत विभाग ऑनलाइन माध्यम से पाठ्यक्रम पूरा कर परीक्षा के संचालन में शामिल रहेंगे. ऑनलाइन बैठक में कुलपति सत्यनारायण मुंडा, कुलसचिव अजय कुमार चौधरी, डीएसडब्लू नमिता सिंह, प्रॉक्टर दिनेश तिर्की, वित्त अधिकारी कालिंदी कुमारी के अलावा विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय के अध्यक्ष मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.