रांचीः अपनी मांगों को लेकर पारा शिक्षकों का लगातार विरोध जारी है. इसी को देखते हुए पारा शिक्षकों को गुरुवार को शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने वार्ता के लिए बुलाया. नीरा यादव के बुलावे पर एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के 8 शिक्षकों के प्रतिनिधित्व मंडल ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात की.
अपने सुझाव को लिखित रूप में दें
इस मुलाकात के बाद एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के राज्य कमेटी सदस्य प्रदुमन कुमार ने बताया कि शिक्षा मंत्री के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है कि सभी पारा शिक्षक अपने सुझाव को लिखित रूप में दें, तभी नई नियमावली बनाई जाएगी. वहीं, वार्ता के बाद शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने बताया कि जिस प्रकार से पारा शिक्षकों की समस्या बनी हुई है, इसे लेकर राज्य के मुख्यमंत्री और शिक्षा विभाग लगातार संवेदनशील हैं और जल्द ही नई नियमावली का प्रारूप बनाकर पारा शिक्षकों की समस्या का समाधान किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- गिरिडीह: सब्जियों की आड़ में हो रहा शराब का अवैध कारोबार, पुलिस ने दबोचा
सरकार को कई बार पारा शिक्षकों ने दिया है सुझाव
पारा शिक्षकों का कहना है कि वे सरकार को कई बार सुझाव दे चुके हैं. इसके बावजूद अगर सरकार फिर से सुझाव मांग रही है तो वे लोग अपने संगठन के साथ वार्ता कर सरकार को जल्द से जल्द अपना सुझाव लिखित रूप से देंगे. ताकि उनकी मांगों को सरकार जल्द से जल्द पूरा कर दे.