ETV Bharat / state

रांचीः त्योहारों को लेकर मेयर ने अफसरों के कसे पेच, सफाई और पथ प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश - रांची में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश

रांची में त्योहारों को लेकर मेयर ने अफसरों की बैठक ली. इस दौरान शहर में सफाई और पथ प्रकाश आदि की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए. मेयर ने लोगों से भी अपील की कि कोई दिक्कत आने पर टोल फ्री नंबर पर शिकायत करें ताकि इसे दुरुस्त कराया जा सके.

meeting of mayor due to festival
त्योहार को लेकर रांची में मेयर की बैठक
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 10:48 AM IST

रांचीः दुर्गा पूजा, दीपावाली और छठ के मद्देनजर शहर में साफ-सफाई और विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने की कवायद तेज हो गई है. इसको लेकर मेयर आशा लकड़ा ने सोमवार को समीक्षा बैठक की. इस दौरान मेयर ने स्वास्थ्य शाखा और विद्युत शाखा के अधिकारियों को पूजा के दौरान 24 घंटे उपलब्ध रहने का निर्देश दिया.

मेयर ने बैठक में स्ट्रीट लाइट खराब होने पर शिकायत के लिए जारी नंबर का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मुख्य पथ और गली-मोहल्ले की स्ट्रीट लाइट खराब होने पर लोग शिकायत दर्ज करा सकते हैं. 7856978755 पर सहायक अभियंता सौरभ केशरी, 7257000151 नंबर पर सुपरवाइजर और संतोष कुमार से 7543030669 नंबर पर संपर्क कर विद्युत व्यवस्था खराब होने की शिकायत दर्ज करा सकते हैं. वही टोल फ्री नंबर 18001803580 पर भी संपर्क कर शिकायत दे सकते हैं. साथ ही स्थानीय पार्षद से भी शिकायत कर स्ट्रीट लाइट दुरुस्त करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना के कारण नवरात्रि का त्योहार पड़ा फीका, श्रद्धालु घर पर ही करेंगे पूजा- अर्चना
स्वास्थ्य शाखा तीन शिफ्ट में करेगी काम
मेयर ने कहा कि त्वरित गति से विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निगम की एसटीएफ भी तैयार रहेगी, तागि अविलंब ही विद्युत समस्या को दूर कराया जा सके. वही स्वास्थ्य शाखा को भी दुर्गापूजा के दौरान तीन शिफ्ट में काम करने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान जोनल अफसर और सुपरवाइजर काम की विशेष मानिटरिंग करेंगे और काम में कोताही या शिकायत आने पर सुपरवाइजर पर कार्रवाई होगी.

सफाई न होने पर इनसे करें शिकायत
मेयर ने अफसरों से कहा कि केवल वीआईपी एरिया पर ही ध्यान न दें. आम जनता से जुड़े क्षेत्र में भी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें. निगम क्षेत्र की कई बस्ती में सफाई नहीं होने की शिकायत मिली हैं. ऐसे स्थानों में सुपरवाइजर काम की मानिटरिंग करें. वही दुर्गा पूजा के दौरान सभी पंडालों को सेनेटाइज करने का भी निर्देश दिया. वहीं स्थानीय वार्ड पार्षद, जोनल अफसर और सुपरवाइजर को समन्वय बनाकर काम करने के लिए कहा गया. वहीं बताया कि सफाई के लिए शिकायत 9431104429 नंबर पर दर्ज कराई जा सकती है. यह भी बताया कि जोन एक में अनिल कुमार से मोबाइन नंबर-7991134806 पर, जोन दो में शंकर कुमार से मोबाइल नंबर 8789195916 पर वहीं जोन तीन में बिरेन्द्र कुमार से मोबाइन नंबर 8709041717 पर और जोन चार में प्रमाणिक से मोबाइन नंबर 9693128344 पर सफाई न होने की शिकायत कर सकते हैं.

रांचीः दुर्गा पूजा, दीपावाली और छठ के मद्देनजर शहर में साफ-सफाई और विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने की कवायद तेज हो गई है. इसको लेकर मेयर आशा लकड़ा ने सोमवार को समीक्षा बैठक की. इस दौरान मेयर ने स्वास्थ्य शाखा और विद्युत शाखा के अधिकारियों को पूजा के दौरान 24 घंटे उपलब्ध रहने का निर्देश दिया.

मेयर ने बैठक में स्ट्रीट लाइट खराब होने पर शिकायत के लिए जारी नंबर का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मुख्य पथ और गली-मोहल्ले की स्ट्रीट लाइट खराब होने पर लोग शिकायत दर्ज करा सकते हैं. 7856978755 पर सहायक अभियंता सौरभ केशरी, 7257000151 नंबर पर सुपरवाइजर और संतोष कुमार से 7543030669 नंबर पर संपर्क कर विद्युत व्यवस्था खराब होने की शिकायत दर्ज करा सकते हैं. वही टोल फ्री नंबर 18001803580 पर भी संपर्क कर शिकायत दे सकते हैं. साथ ही स्थानीय पार्षद से भी शिकायत कर स्ट्रीट लाइट दुरुस्त करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना के कारण नवरात्रि का त्योहार पड़ा फीका, श्रद्धालु घर पर ही करेंगे पूजा- अर्चना
स्वास्थ्य शाखा तीन शिफ्ट में करेगी काम
मेयर ने कहा कि त्वरित गति से विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निगम की एसटीएफ भी तैयार रहेगी, तागि अविलंब ही विद्युत समस्या को दूर कराया जा सके. वही स्वास्थ्य शाखा को भी दुर्गापूजा के दौरान तीन शिफ्ट में काम करने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान जोनल अफसर और सुपरवाइजर काम की विशेष मानिटरिंग करेंगे और काम में कोताही या शिकायत आने पर सुपरवाइजर पर कार्रवाई होगी.

सफाई न होने पर इनसे करें शिकायत
मेयर ने अफसरों से कहा कि केवल वीआईपी एरिया पर ही ध्यान न दें. आम जनता से जुड़े क्षेत्र में भी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें. निगम क्षेत्र की कई बस्ती में सफाई नहीं होने की शिकायत मिली हैं. ऐसे स्थानों में सुपरवाइजर काम की मानिटरिंग करें. वही दुर्गा पूजा के दौरान सभी पंडालों को सेनेटाइज करने का भी निर्देश दिया. वहीं स्थानीय वार्ड पार्षद, जोनल अफसर और सुपरवाइजर को समन्वय बनाकर काम करने के लिए कहा गया. वहीं बताया कि सफाई के लिए शिकायत 9431104429 नंबर पर दर्ज कराई जा सकती है. यह भी बताया कि जोन एक में अनिल कुमार से मोबाइन नंबर-7991134806 पर, जोन दो में शंकर कुमार से मोबाइल नंबर 8789195916 पर वहीं जोन तीन में बिरेन्द्र कुमार से मोबाइन नंबर 8709041717 पर और जोन चार में प्रमाणिक से मोबाइन नंबर 9693128344 पर सफाई न होने की शिकायत कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.