रांची: राजधानी की मेयर आशा लकरा बुधवार देर रात रिम्स अस्पताल में पहुंच गई. उन्होंने बताया कि गुमला के चुनाव प्रचार से लौटने के क्रम में लोहरदगा के बीएस कॉलेज के पास कुछ लोग सड़क हादसे में घायल दिखे, जिसे त्वरित संज्ञान लेते हुए लोहरदगा के सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज करवाया. बाद में उसे राजधानी के रिम्स रेफर कर दिया गया.
ऑटो और बाइक के आमने-सामने की टक्कर में चार लोग घायल हो गए थे. घायलों में लोहरदगा के दिनेश उरांव, अमित उरांव, संजीत उरांव सहित एक महिला भी शामिल थी. सभी लोहरदगा जिले के जोड़िया करम टोली बस्ती के रहने वाले हैं.
मेयर आशा लकड़ा ने घटना की जानकारी लोहरदगा थाना प्रभारी को दी गई. लेकिन थाना प्रभारी ने लापरवाही का आलम दिखाया. जिसके बाद मेयर जिले के एसपी को फोन कर बताया. एसपी ने तुरंत मामले पर संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी को फटकार लगाई और उचित कार्रवाई के निर्देश दिए.