रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने साफ कर दिया है कि प्रदेश में 4 से 21 मई तक मैट्रिक-इंटर की परीक्षाएं ली जाएंगी. साथ ही प्रैक्टिकल की परीक्षा 6 अप्रैल से शुरू होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से डेट शीट भी जारी कर दी गई है. पिछले साल 11 से 28 फरवरी तक परीक्षा ली गई थी. इस बार कोरोना की वजह से करीब 3 महीने देर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जारी की डेटशीट
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली जाने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 4 मई से शुरू होकर 21 मई तक चलेगी. 6 अप्रैल से प्रैक्टिल की परिक्षाएं शुरू होंगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने डेटशीट जारी कर दिया है. 4 मई को कॉमर्स और होम साइंस की परीक्षाएं 9:45 से 1:00 बजे तक होगी. वहीं, दूसरी पाली में वोकेशनल की परीक्षाएं इंटरमीडिएट की होगी. जिसमें आईएससी और आईकम की परीक्षाएं ली जाएगी. 5 मई को उर्दू, बांग्ला, ओडिशा विषय की परीक्षाएं होगी. इंटरमीडिएट के लिए कंपलसरी कोर लैंग्वेज की परीक्षा दूसरी पाली में आयोजित होगी. अंतिम दिन यानी कि 21 मई को मैट्रिक साइंस की परीक्षा आयोजित होगी. इंटरमीडिएट आईएससी बायोलॉजी, आइकॉम, बिजनेस मैथमेटिक्स, आईए और होम साइंस की परीक्षाएं आयोजित होगी.
ये भी पढ़ें-खूंटी गैंगरेप केस: हाईकोर्ट ने कहा-फिजिकल कोर्ट में होगी फादर अल्फांसो की याचिका पर सुनवाई
मई में एग्जाम लेने का दिया गया था निर्देश
झारखंड अकादमी काउंसिल की ओर से पहले मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर 9 मार्च को तिथि घोषित की गई थी, लेकिन शिक्षा विभाग के साथ-साथ अभिभावक और विद्यार्थियों ने भी इसे लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी. विभाग ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल को मई में एग्जाम लेने को लेकर निर्देश दिया था. कोरोना काल में कक्षाएं बंद थी और इसी बीच नया सिलेबस लागू कर दिया गया. जिसके बाद बच्चों को नए सिलेबस के तहत परीक्षा की तैयारी करने के लिए काफी कम समय मिला. जनवरी माह में मॉडल प्रश्न पत्र अपलोड किया गया है. इसमें भी अभी तक 12वीं के सभी संकाय के प्रश्न पत्र जारी नहीं हुए हैं. ऐसे में मार्च महीने में परीक्षा लेना कहीं से भी तर्कसंगत नहीं होगा. इसी के तहत शिक्षा विभाग ने जैक को मई में एग्जाम लेने को लेकर निर्देश दिया है. प्रैक्टिकल परीक्षा लिखित आयोजित किया जा सकता है और यह अप्रैल में आयोजित होगी. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तैयारी को लेकर स्कूलों में ऑफलाइन पठन-पाठन संचालित की जा रही है.