रांची: देश के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार (18 जुलाई) को मतदान होगा. इसमें सांसदों के अलावा विभिन्न राज्यों के विधायक अपने मतों का प्रयोग करेंगे. मतदान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा. इस चुनाव में एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू हैं, जबकि विपक्षी दलों के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा हैं. वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी और 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढे़ं:- राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान आज, वोटिंग की तैयारियां पूरी
झारखंड में राष्ट्रपति चुनाव: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर झारखंड में भी तैयारी पूरी कर ली गई है. राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को बीजेपी और आजसू के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा का भी समर्थन मिल गया है. वहीं विपक्ष के उम्मीदवार को कांग्रेस, आरजेडी और माले का समर्थन प्राप्त है. झारखंड मुक्ति मोर्चा का समर्थन मिलने के साथ ही द्रोपदी मुर्मू को राज्य से कुल 22808 वोट मिलना तय हो गया है.
झारखंड में एक वोट का मूल्यः दरअसल राष्ट्रपति चुनाव में झारखंड में एक विधायक के वोट का मूल्य 176 हैं वहीं देश भर में सांसद के वोट का मूल्य 700 है. इस लिहाज से राज्य में सत्ता पक्ष JMM की बात करें, तो इस पार्टी के 30 विधायक और तीन सांसद हैं. वोट के मूल्य की बात करें, तो झामुमो के कुल विधायकों का वोट मूल्य 5280 और सांसदों का वोट मूल्य 2100 है. इस तरह से झामुमो का कुल वोट मूल्य 7380 है. जबकि एनडीए की बात करें तो बीजेपी आजसू और दो निर्दलीय को मिलाकर वोटों का कुल मूल्य 16480 है. इस तरह झारखंड में द्रोपदी मूर्मू को मिलने वाले वोटों का कुल मूल्य 23860 हो गया है.
झारखंड विधानसभा की दलगत स्थिति
- पार्टी विधायकों की संख्या
- जेएमएम 30
- बीजेपी 25
- कांग्रेस 17
- आजसू 2
- जेवीएम 2
- आजसू 2
- माले 1
- आरजेडी 1
- निर्दलीय 2
- मनोनीत 1
- कुल 82
ये भी पढे़ं:- राष्ट्रपति चुनाव से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक, विधायक और सांसदों को दिए द्रौपदी मुर्मू को वोट देने के निर्देश
विधानसभा में वोटिंग: राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधानसभा में 10 बजे शुरू होगी. वोटिंग के लिए एनडीए के सभी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा के आवास पर एकत्रित होंगे उसके बाद वहां से विधानसभा के लिए रवाना होंगे. इसी तरह जेएमएम के सभी विधायक पहले विधानसभा के मुख्यमंत्री कक्ष में एकजुट होंगे और फिर वहां से एक साथ मतदान करने के लिए निकलेंगे. वहीं सांसदों की बात करें तो वे संसद भवन दिल्ली में मतदान करेंगे.