रांचीः वैश्विक महामारी कोविड-19 के नियंत्रण के लिए शनिवार को मास टेस्ट ड्राइव चलाया गया. जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 31 जांच केंद्र में लोगों ने कोविड-19 जांच करवायी.
इन सभी जांच केंद्रों पर ट्रुनेट, आरटी पीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट की गई. मास टेस्ट ड्राइव में 3250 सैम्पल की जांच की गई. जिसमें 27 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव और 3,223 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई.
शहरी क्षेत्र में बनाए गए जांच केंद्र में कलेक्ट किये गए सैंपल
1. बीओसी कैंपस, कोकर इंडस्ट्रियल एरिया-912
बिग बाजार, कांके रोड-21
3. जिला स्कूल, शहीद चौक-55
4. होटवार जेल-414
5. बकरी बाजार-51
6. डोरंडा कॉलेज-62
7. रेड क्रॉस-16
8. एजी ऑफिस, डोरंडा-90
9. सदर अस्पताल-64
10. हटिया गवर्नमेंट स्कूल, कल्याणपुर-41
11. रातू रोड, मौर्य बैंक्विट हॉल-10
12. चुटिया तरुण विकास स्कूल-1013. बरियातू गवर्नमेंट स्कूल-13
14. कर्बला चौक, आजाद हाई स्कूल-04
ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए जांच केंद्र में कलेक्ट किये गए सैंपल
1.तिगरा पंचायत, रातू-00
2.बलसोकरा पंचायत, चान्हो-140
3.ब्राम्बे बाजार मांडर-41
4.बमने पंचायत भवन खलारी-351
5.पंचायत भवन जेडिया ओरमांझी-00
6.मूरी चेकपोस्ट सिल्ली-212
7.चचकोपी बेड़ो-176
8. मिडिल स्कूल टाटीसिल्वे, नामकुम-291
9.ककरिया मिडिल स्कूल, लापुंग-183
10. निलय कॉलेज ठाकुरगांव, बुढ़मू-54
11. जलछाजन ट्रेनिंग सेंटर, नगड़ी-90
12. शिव मंदिर कंपलेक्स, लक्ष्मण चौक, कांके-180
13. कम्युनिटी हॉल सेंटर, अनगड़ा-416
14. अनुमंडल हॉस्पिटल, बुंडू-00
15. कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, सोनाहातू-137
16. पीएचसी, तमाड़-00
17.नावाडीह पंचायत भवन, राहे-37