रांची: पुनपुन परसा बाजार और वेना बिहार शरीफ रेलखंड में ट्रैक पर बाढ़ का पानी आ जाने से कई रेल मार्गों पर परिचालन प्रभावित है . इसे लेकर विभिन्न रेल क्षेत्र के दर्जनभर ट्रेनों का समय में बदलाव किया गया है. वहीं, कई ट्रेनों के रूट भी बदल दिए गए हैं. प्रभावित ट्रेनों की सूची में रांची रेल मंडल के ट्रेन भी शामिल है.
बिहार में बाढ़ के कारण आम जनजीवन त्रस्त है. मुख्य यातायात व्यवस्थाएं भी प्रभावित है. रेल यातायात पर भी बाढ़ और बारिश का जोरदार असर पड़ा है. पुनपुन परसा बाजार और बेना बिहारशरीफ रेलखंड में ट्रैक तक बाढ़ का पानी आ जाने से कई रेल खंडों पर रेल परिचालन प्रभावित हुआ है . इसमें विभिन्न रेल क्षेत्रों के कई ट्रेनें शामिल है. रांची रेल मंडल के 12366 रांची- पटना जनशताब्दी का मार्ग परिवर्तन कर वाया मोकामा पटना तक किया गया है .
इसे भी पढ़ें:- दुर्गा पूजा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव , जानिए क्या है आपके शहर ट्रैफिक की नई व्यवस्था
वहीं, 13348 पटना-बरकाकाना-पलामू एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर वाया आरा सासाराम किया गया है . ट्रेन नंबर18623 इस्लामपुर-हटिया का मार्ग परिवर्तित करते हुए पटना-क्यूल-झाझा कर दिया गया है . ट्रेन नं.13330 पटना-धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस का मार्ग भी परिवर्तित किया गया है. इस ट्रेन को वाया पटना क्यूल झाझा होते हुए रवाना किया जा रहा है.